- धन की तीन गति होती है, दान उपभोग और नाश : पंडित चेतन उपाध्याय
उन्होंने कहा नर्मदा को हम सभी मां का दर्जा देते हैं, लेकिन वास्तविकता में हम सभी ही उनके समाप्त होने का कारण बन रहे हैं। इस नदी का पौराणिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक महत्व है, इसलिए प्रदेश के बहुत से लोग इनसे जुड़े रोजगार पर ्रनिर्भर है और इन्हीं उद्योगों के कारण मां नर्मदा प्रदूषित भी हुई। उन्होंने कहा सभी संकल्प करें कि जिस किसी भी कारण से मां नर्मदा प्रदूषित होती है, हम सभी उस कारण का समाधान ढूंढकर प्रदूषित होने से बचाएंगे। अन्यथा आने वाली नव पीढ़ियों के लिए प्रदूषण रुपी दानव पूरे शुद्ध वातावरण को दूषित कर देगा। पंडित श्री उपाध्याय ने कहा कि गणेश जी प्रथम पूज्य हैं और इससे संबंधित एक कथा है। शास्त्रों के मुताबिक, एक दिन गणेश जी और कार्तिकेय स्वामी के बीच प्रतियोगिता हुई कि कौन सबसे पहले संसार का चक्कर लगाकर लौटता है। कार्तिकेय स्वामी का वाहन मयूर यानी मोर है और गणेश जी का वाहन चूहा है, जो कि मोर की अपेक्षा बहुत धीरे चलता है। कार्तिकेय तो अपने वाहन मयूर पर बैठकर उड़ गए, लेकिन गणेश जी का वाहन चूहा है तो उन्होंने विचार किया कि अगर मैं चूहे पर बैठकर संसार की परिक्रमा करूंगा तो बहुत समय लग जाएगा, कार्तिकेय ये प्रतियोगिता जीत जाएंगे। उन्होंने कुछ सोचा और फिर शिव-पार्वती की परिक्रमा करनी शुरू कर दी। गणेश जी ने कहा कि मेरा संसार को मेरे माता-पिता ही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें