पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि कर्पूरी जी का सोच था कि गरीबों और झोपडियों में रहने वालों को न्याय के लिए सत्ता को ईमानदार होना होगा और उसके प्रति लालू जी ने सत्ता में रहते हुए मान- सम्मान और उनको अधिकार देने का जो कार्य किया और तेजस्वी जी ने 17 महीने के कार्यकाल में आर्थिक न्याय के माध्यम से नौकरी और रोजगार दिया ये गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट और उनके सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया है। मधुबनी प्रभारी कुमर राय ने बताया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह मधुबनी जिला के फुलपरास अन्तर्गत श्री कृष्ण यादव उच्च विद्यालय +2 बरही के मैदान में आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी करेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार भर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में वीर बहादुर राय, राम बहादुर यादव, रवि रंजन कुमार राजा युवा जिला अध्यक्ष झंझारपुर, देवनारायण यादव, धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत मंडल, रामचंद्र यादव, रामकुमार यादव, बबीता कुमारी, सुरेंद्र यादव ex mp, चन्ने सदाय जामुनी खातून,उमेश यादव, अंजार अहमद, अनिल लोहिया, कमरूज्जमा, चूल्हाय कांत,राजेंद्र कामत, रवि मंडल, बीना देवी, इंद्र भूषण, इंद्रजीत राय, फूलहसन अंसारी, जीवछ परसैता,बुद्ध प्रकाश सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के 101वीं जयंती समारोह आगामी 24 जनवरी को फुलपरास में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तैयारी समिति का बैठक जिला संगठन प्रभारी झंझारपुर डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु एवं मधुबनी प्रभारी कुमर राय पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामवतार पासवान के उपस्थिति में किया गया. बैठक की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष बीरबहादुर राय कर रहे थे. जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर अभियान चलाने तथा कर्पूरी जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुएनसंगठन प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं विचार थे। जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की मजबूती के लिए श्री लालू प्रसाद जी ने सरजमीन पर शोषितों, वंचितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों को मान-सम्मान दिया और उसको तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने 17 महीने के कार्यकाल में जो पहचान दी उसे मजबूत करने की आवश्यकता है। साथ ही साथ तेजस्वी जी के द्वारा महिलाओं के मान-सम्मान के लिए जो माई- बहिन मान योजना के अन्तर्गत सरकार बनने पर 2500 रूपये प्रति माह देने का जो वादा किया है उसे गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है। साथ ही साथ आम लोगों को बिजली विभाग के द्वारा जिस तरह से बिहार में स्मार्ट मीटर के माध्यम से डबल इंजन सरकार लोगों को लूट रही है उससे निजात दिलाने के लिए 200 यूनिट बिजली फ्री दिये जाने के साथ-साथ स्मार्ट मीटर के त्रुटियों को समाप्त करने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा दिव्यांगता पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1500 रूपये महागठबंधन सरकार बनने पर देने का जो वादा किया है उसे हर घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें