मुंबई : "डेस्टिनेशन डकार" के रोमांचक संसार ने किया मंत्रमुग्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

मुंबई : "डेस्टिनेशन डकार" के रोमांचक संसार ने किया मंत्रमुग्ध

Destination-dakar
मुंबई (अनिल बेदाग) :  राइज़ मोटो ने 29 जनवरी 2025 को अपने मुंबई स्थित स्टोर में "डेस्टिनेशन डकार" डॉक्यूसिरीज़ की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित कर डकार की भावना को जीवंत कर दिया। इस आयोजन ने प्रशंसकों और मीडिया को दुनिया की सबसे कठिन मोटरस्पोर्ट रैलियों में से एक – डकार – के रोमांचक संसार में झांकने का अवसर दिया। इस आयोजन में मोटरस्पोर्ट प्रेमियों, रेसर्स, मोटरसाइकिलिंग समुदाय के राइडर्स और प्रमुख ऑटोमोबाइल प्रकाशनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे यह एक अविस्मरणीय संध्या बन गई। पर्दे के पीछे की तैयारियों और डकार ट्रैक पर जीवन की रोमांचक कहानियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण भारतीय क्रॉस-कंट्री रैली रेसर और राइज़ मोटो के ब्रांड एथलीट अशीष रावरणे के साथ एक विशेष मुलाकात थी। भारतीय मोटरस्पोर्ट में साहस और संकल्प का प्रतीक बने अशीष ने डकार 2024 रैली के दौरान लगी चोटों के कारण अपनी हालिया विदाई सहित, अपने डकार सफर की प्रेरणादायक कहानियों से दर्शकों को मोहित कर दिया। "अपनी यात्रा को समुदाय के साथ साझा करना वास्तव में खास था," अशीष रावरणे ने कहा। "यह केवल रेस के बारे में नहीं है, बल्कि इसके पीछे की तैयारी, नवाचार और संकल्प की कहानियों के बारे में भी है। मैं राइज़ मोटो के समर्थन और इस यात्रा का जश्न मनाने के लिए आए सभी लोगों के प्रति आभारी हूं।" राइज़ मोटो के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, श्री योगेश महंसरिया ने कहा, "डेस्टिनेशन डकार स्क्रीनिंग और अशीष की अविश्वसनीय कहानी ने हमारे इस संकल्प को और मजबूत किया है कि हम राइडर्स को नवाचार और प्रदर्शन के सर्वोत्तम स्तर प्रदान करते रहेंगे। भारत के मोटरसाइक्लिंग समुदाय से मिले जबरदस्त उत्साह ने हमें राइडिंग गियर और टायर्स में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है।"

कोई टिप्पणी नहीं: