- शॉर्ट फिल्म व वीडियो के जरिए साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दे रही बिहार पुलिस
- अनजान नंबरों से धमकी वाले कॉल से डरें नहीं, तत्काल स्मार्टली दें उनका जवाब
'सावधान मिशन' के तहत साइबर फ्रॉड से बचने के बता रही उपाय
'सावधान मिशन' के तहत बिहार पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि कोई भी साइबर फ्रॉड के शिकार न बनें। दो दिन पहले ही पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक शॉर्ट फिल्म शेयर किया गया है, जिसके जरिए साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की गई है। डिजिटल अरेस्ट जागरूकता को लेकर बने इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह साइबर फ्रॉड लोगों को पुलिस अधिकारी बनकर डराते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फँसाते हैं। साइबर फ्रॉड सिर्फ पुलिस अधिकारी ही नहीं, सीबीआई, कस्टम अधिकारी, जज आदि बनकर भी लोगों को ठगते हैं। कम जानकारी के अभाव में लोग इनके जाल में फंस भी जाते हैं। ऐसे भी अपराधियों के चंगुल में न फँसने की अपील करते हुए बिहार पुलिस इनदिनों लगातार लोगों को अवेयर कर रही है, ताकि कोई बेवजह इसके शिकार न बनें।
एक्स पर बिहार पुलिस के हुए 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स
बिहार पुलिस के इस तरह के पब्लिक जुड़ाव के कारण एक्स प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की संख्या पांच लाख के पार हो गई है। इस सफलता पर बिहार पुलिस ने लोगों से आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर से चौबीसों घंटे सबके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जाती है, साथ ही अफवाह फैलाने वाले या किसी भी तरह से समाज या लोगों को दिग्भ्रमित करने वालों के खिलाफ संबंधित अधिकारी या विभाग को पूरी जानकारी भेजी जाती है, ताकि समय पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो। सोशल मीडिया सेंटर से उन अकाउंट पर भी कड़ी नजर रखी जाती है, जिसके जरिए भ्रामक या उन्माद फैलाने वाले पोस्ट किए जाते हैं। सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व एक्स पर बिहार पुलिस के लगभग 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें