सीहोर : पुलवामा के वीर शहीदों की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

सीहोर : पुलवामा के वीर शहीदों की स्मृति में एक भावपूर्ण श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया

Sehore-tribute-pulwama
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित हॉगवर्ड इंटरनेशनल हाई स्कूल में देर रात्रि को पुलवामा के वीर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक एलएन नामदेव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, सीताराम यादव आदि शामिल थे। शुक्रवार की देर रात्रि को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं गगन जन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यहां पर वक्ताओं ने शहीदों को नमन किया। समिति के संचालक डॉ. गगन नामदेव ने बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से युवा पीढ़ी ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों के प्रति अपना सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं: