मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला सचिवमंडल की ओर से जारी एक प्रेस ब्यान के माध्यम से जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा तथा आवास+2 योजनाओं के जिओ टैगिंग के नाम पर हो रहे व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच के लिए जिला पदाधिकारी मधुबनी को एक अनुरोध पत्र भेजा गया है । मिथिलेश झा ने कहा जिला पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि मनरेगा कार्यालय एवं आवास सहायकों के मिली भगत से दोनों ही योजनाओं में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है । जिले के विभिन्न हिस्सों से ऐसी शिकायत आ रही है । आम लोग परेशान है । नाजायज राशि नहीं देने पर नाम नहीं जोड़ने का धमकी दिया जाता है । रहिका , बिस्फी , बेनीपट्टी , हरलाखी, मधवापुर तथा कलुआही में पार्टी जिला मंत्री के रूप में क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ऐसी कई शिकायत सामने आए हैं। जिला पदाधिकारी मधुबनी से आग्रह एवं अनुरोध किया गया है कि जांच के समय विभिन्न पंचायतों से लाभार्थियों को भी सामने लाया जा सकता है।
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
मधुबनी : मनरेगा तथा आवास+2 योजनाओं के जिओ टैगिंग के नाम पर भ्रष्टाचार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें