जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झंझारपुर अनुमण्डल की टीम 21.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया l आदित्य सिंह ने 33 रन, अतुल प्रकाश ने 50 रन, केशव कुमार ने 7 रन,नीतीश कुमार ने 5 रन,शुभाष ने नावाद 41 रन और आदित्य राज ने नावाद 10 रन बनाया। बेनीपट्टी अनुमण्डल टीम के गेंदबाज विकास कुमार झा टाइगर ने 2 विकेट और अमन कुमार झा नन्ने ने 3 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार झंझारपुर अनुमण्डल टीम के आशीष झा को टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक अनिल कुमार सोनू के हाथों नकद व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व प्रफुल्ल कर्ण, स्कोरर रमन कुमार, कॉमनटेटर प्रियांशु कुमार थे। टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक अनिल कुमार सोनू ने बताया की शुक्रवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मधुबनी टाउन वनाम फुलपरास अनुमण्डल टीम के बीच खेला जायेगा। मौके पर मुखिया अजय झा, ललित झा, राजेश झा, जितेन्द्र किशोर, राहुल कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय नीरज झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में झंझारपुर अनुमण्डल की टीम ने बेनीपट्टी अनुमण्डल की टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलाही कलुआही के मैदान में वृहस्पतिवार को खेले गए मैच में बेनीपट्टी अनुमण्डल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में 29.2 ओवर में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई l कप्तान अविनाश आर्यन ने 1 रन, मुकेश ने 24 रन, सरोज यादव ने 5 रन, गौतम कुमार ने 1 रन, विकास कुमार झा टाइगर ने 64 रन, संजय यादव ने 5 रन, प्रियंत कुमार ने 11 रन, शिवम गुप्ता ने 5 रन, अमन झा नन्ने ने 9 रन और अभिषेक झा ने 7 रन बनाया। झंझारपुर अनुमण्डल टीम के गेंदबाज आशीष झा ने 3 विकेट, नीतीश झा व केशव कुमार ने 2-2 विकेट, दिनेश चौधरी व आदित्य राज ने 1-1 विकेट लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें