"जदयू-भाजपा सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है और उनके खिलाफ दमनकारी नीतियां अपना रही है। राज्यभर में गरीबों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसे बदलने के लिए जनता को संगठित करना हमारी प्राथमिकता है।" इस अवसर पर भाकपा (माले) के जिला सचिव कॉमरेड ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि खजौली में गरीबों के पास रहने के लिए जमीन तक नहीं है, पक्के मकान नहीं हैं, राशन कार्ड से उनके नाम काट दिए गए हैं और बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन से वंचित किया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर भाकपा (माले) मधुबनी जिला प्रशासन को लगातार सूचित कर संघर्ष कर रही है। जनता अब सरकार के असली चेहरे को पहचान चुकी है और अपने हक की लड़ाई के लिए तैयार हो रही है। भाकपा (माले) नेता मयंक कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस महाजुटान को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है और यह बिहार में बड़े राजनीतिक बदलाव की शुरुआत साबित हो सकता है। बैठक को सत्यम मिश्रा, रतिया देवी सदाय, बिष्णु देव सदाय, गंगिया देवी, साजो देवी, बबीता देवी, रंजू देवी, रतिया देवी, रामसती देवी, साजो देवी वगैरह ने संबोधित किया, जबकि सैकड़ों महादलित भूमिहीन गरीबों ने बैठक में भाग लिया.
खजौली/मधुबनी (रजनीश के झा)। भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं का खजौली प्रखंड के दतुआर में राम प्रसाद दास की अध्यक्षता में एवं बिरौल मुशहरी में राम प्रसाद सदाय की अध्यक्षता में बैठक हूई. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के पोलिटब्यूरो सदस्य सह बिधान पार्षद, MLC कामरेड शशि यादव ने कहा कि आगामी 2 मार्च 2025 को पटना के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक महाजुटान का आयोजन माले करने जा रही है। यह महाजुटान गरीबों, वंचितों और भूमिहीनों के हक-अधिकार की बुलंद आवाज बनेगा। कार्यक्रम के केंद्र में राशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और गांवों में बिजली बिल के सवालों को उठाना प्रमुख रहेगा। साथ ही, वास-आवास की गारंटी, गरीबों को आय प्रमाण पत्र का वितरण तथा भूमिहीनों को जमीन आवंटित करने जैसी बुनियादी मांगों को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें