जमशेदपुर, 4 फरवरी (शिवेन्द्र सिंह)। हमारे देश की बेटियाँ आज पूरे विश्व में भारत का मान ऊँचा कर रही हैं और अपनी प्रतिभा से हरेक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं. आज जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उदगार व्यक्त करते हुए झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने उक्त बातें कहीं. महामहिम गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, इसमें बेटियों व महिलाओं की सक्रिय भूमिका बेहद मायने रखती है. महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजली गुप्ता के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल गंगवार ने आशा व्यक्त की कि आज डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राएं पेशेवर दुनिया में चुनौतियों का साहस के साथ सामना करते हुए अपने आचरण, विवेक व प्रतिभा से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाने में पूर्णतः सफल होंगी. इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. किश्वर, प्रॉक्टर डा. सुधीर साहू, कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रह्मण्यन, डा. जावेद अहमद, सलोमी कुजूर, डा. सनातन दीप, डा. रत्ना मित्रा, तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
जमशेदपुर : महिलाएं पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रही हैं : राज्यपाल
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें