जमशेदपुर : महिलाएं पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रही हैं : राज्यपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

जमशेदपुर : महिलाएं पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रही हैं : राज्यपाल

Jharkhand-governor-janshedpur
जमशेदपुर, 4 फरवरी (शिवेन्द्र सिंह)। हमारे देश की बेटियाँ आज पूरे विश्व में भारत का मान ऊँचा कर रही हैं और अपनी प्रतिभा से हरेक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं. आज जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उदगार व्यक्त करते हुए झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने उक्त बातें कहीं. महामहिम गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है, इसमें बेटियों व महिलाओं की सक्रिय भूमिका बेहद मायने रखती है. महिला विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अंजली गुप्ता के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षांत समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल गंगवार ने आशा व्यक्त की कि आज डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राएं पेशेवर दुनिया में चुनौतियों का साहस के साथ सामना करते हुए अपने आचरण, विवेक व प्रतिभा से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाने में पूर्णतः सफल होंगी. इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. किश्वर, प्रॉक्टर डा. सुधीर साहू, कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रह्मण्यन, डा. जावेद अहमद, सलोमी कुजूर, डा. सनातन दीप, डा. रत्ना मित्रा, तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं. 

कोई टिप्पणी नहीं: