सीहोर : स्टेशन पर गंदगी देख खुद पोछा लगाने लगे सांसद आलोक शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

सीहोर : स्टेशन पर गंदगी देख खुद पोछा लगाने लगे सांसद आलोक शर्मा

  • स्टेशन मास्टर को दी हिदायत विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Sehore-mp-clean-station
सीहोर । क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा ने गुरुवार को संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सीहोर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जब सांसद आलोक शर्मा प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर पहुंचे तो वहां जगह-जगह पान की पीक और गंदगी देखकर वे नाराज हुए। उन्होंने स्टेशन मास्टर और उपस्थित रेलवे अधिकारियों को हिदायत दी कि गंदगी करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। रेलवे प्लेटफॉर्म और पूरे परिक्षेत्र में पूरी तरह से साफ-सफाई होना चाहिए। सांसद आलोक शर्मा ने अन्य राज्यों से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने कुबेरेश्वर धाम आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ में जाकर संख्या में श्रद्धालुओं से बातचीत की। उनसे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सांसद आलोक शर्मा ने टिकट वितरण काउंटर, शौचालय, डिस्प्ले बोर्ड, प्लेटफार्म क्रमांक 2 के बाहर की जर्जर सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य, माल गोदाम, यात्री प्रतीक्षालय, पीने का पानी की व्यवस्था सहित अन्य विकास के कामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित रेलवे अधिकारियों से करोड़ों के विकास कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा और गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। जब सांसद आलोक शर्मा ब्रिज के ऊपर पहुंचे तो गंदगी का अंबार देख वे अपने आप को रोक नहीं पाए। उन्होंने बाल्टी में पानी और मग बुलाकर खुद साफ सफाई करने लगे। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक और अधिकारियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। जनता से भी सफाई रखने की अपील की। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता के मूल मंत्र को आगे बढ़ाने में सभी सहयोग प्रदान करें। स्टेशन पर गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कुबरेश्वर धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि कल 28 फरवरी को रतलाम डिवीजन में होने वाली सांसदों की बैठक में भी सीहोर स्टेशन पर साफ सफाई, पार्किंग, प्लेटफॉर्म पर बने शेड की लंबाई कम होने की समस्याओं को वे रेलवे के उच्च अधिकारियों के सामने रखेंगे। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि जर्जर हो रहे आरओबी का मेंटेनेंस किये जाने और प्लेटफार्म क्रमांक 2 की ओर बने माल गोदाम को पचामा स्टेशन के आसपास शिफ्ट किए जाने की बात को वे रतलाम में हो रही महाप्रबंधक की बैठक में रखेंगे। जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीहोर के विधायक सुदेश राय,सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा,जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर, सन्नी महाजन, नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता,पदाधिकारी, नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: