- विकास शुल्क में 50 रुपए वर्गफीट के हिसाब से राशि ली जाती है, लेकिन अब 30 रुपए वर्ग फीट
नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि शहर का विकास तेजी से हो रहा है। वहीं शहर के आस-पास नई कालोनी बन रही है। पहले नगर पालिका विकास शुल्क के रूप में 50 रुपए वर्ग फीट के हिसाब से राशि ले रही थी, लेकिन अब 30 रुपए करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। शहरवासियों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सीएमओ श्री दीक्षित के अनुसार परिषद के सम्मेलन के दौरान वार्ड क्रमांक 5 में पोस्ट आफिस से लाल मस्जिद चौराहे तक नाली सीसी निर्माण के लिए 42 लाख, रेलवे क्रांसिंग सीवन के पास से पेट्रोल पंप टावर तक पाइप लाइन निर्माण कार्य करीब 63 लाख से अधिक, वर्ड क्रमांक 29 में श्मशान के पीछे बहादुर दांगी से रमेश किराना तक सीसी सड़क निर्माण, रेशम केन्द्र के पास स्टेडियम निर्माण कार्य लागत 491 लाख वित्ती स्वीकृति पुष्टि, इसके अलावा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों की पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत वार्ड क्रमांक दो में ट्रेचिंग ग्राउंड में बाउंड्री वाल-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 2.25 करोड़ के काम की स्वीकृति, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना अंतर्गत सीएम मानिट अनुसार मल्टीपरपस स्वीमिंग पुल व जिम निर्माण कार्य लागत 365 लाख के कार्य के संबंध में चर्चा, राज्य आपदा प्रबंधन योजना 2.0 अंतर्गत इंडस्ट्रीयल एरिया से प्रभात एग्रो तक नाला निर्माण कार्य लागत 99.58 लाख के कार्य पर विचार किया गया। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन योजना 2.0 अंतर्गत दुल्हा बादशाह के पास स्टाप डेम निर्माण कार्य लागत 42.91 लाख के कार्य पर विचार, राज्य आपदा प्रबंधन योजना 2.0 अंतर्गत इंग्लिशपुरा ब्रिज से दुल्हा बादशाह ब्रिज तक रिटेनिंग वाल निर्माण, राज्य आपदा प्रबंधन योजना 2.0 अंतर्गत इंग्लिशपुरा ब्रिज से कोतवाली चौराहे पुल से दुल्हा बादशाह ब्रिज तक नाला निर्माण कार्य लागत रुपए 182.98 लाख के विषय पर चर्चा आदि की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें