- पीने को नहीं मिलेगी भगोरिया मेले में इस वर्ष किसी को भी शराब
- पीकर भगोरिया मेलों में लोग करते है लड़ाई झगड़ा होते है कई हादसें, बदनाम होता है हमारा बारेला समाज

सीहोर। भगोरिया मेलों में इस वर्ष शोकिनों को किसी भी तरह की शराब पीने को नहीं मिलेगी क्योंकी स्वयं बारेला आदिवासी समाज ने मंगलवार को कलेक्टर बालागुरूके से मिलकर भगोरिया मेलों और आसपास के गांवों में अंग्रेजी देशी या महआ के फूल से बनी शराब बिकी पर रोक लगाने की मांग कर दी है। बारेला समाज का कहना है की शराब पीकर भगोरिया मेलों में लोग लड़ाई झगड़ा करते हे और नशे की हालत में गाड़ी चालाने पर कई हादसें भी होते है फिर हमारे बारेला समाज को बदनाम किया जाता है। वित्तीय विकास निगम अध्यक्ष निर्मंला सुनील बरेला ने बताया की जिले में प्रमुख रूप से 8 मार्च शनिवार को ब्रिजिशनगर रविवार को लाडकुई, कोलार डेम, विलकिसगंज (झागरिया) सोमवार को पिपलानी, नादान और मंगलवार को चकल्दी, हगीदगंज में भगोरिया हाट बाजार लगेगा। मेलों में आदिवासी आंचली से हजारों कि संख्या में महिलाऐं व पुरूष युवा एवं बच्चे अपनी वेश भूषा के साथ डोल मांदल के साथ शामिल होते है। भेरूंदा क्षेत्र के जनप्रतिनियिों सरपंचों ग्राम पटेलों ने एक मत होकर मलों में शराब बंदी कराने का यह निर्णय लिया है। लाड़कुई भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेंश चंद्र बारेला ने बताया की बारेला समाज का यह सामुहिक निर्णय है क्योंकी शराब समाज को बर्बाद कर रहीं है आज पंद्रह से अधिक ग्राम पंचायतों के सरंपच और पटेलों सहित जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मिलकर समाज हित में शराब बंदी करने का अनुरोध किया है।
बारेला समाजजनों ने ग्राम पंचायत, बुटवानी, इटावा खुर्द, पिपलानी, बसंतपुर, पांगरी, कुरी नयापुरा, श्यामपुर, गजायखेडी, छापरी, रफीकंगज, सिंहपुर, कोसमी, झाली, सेवनिया, भिलाई, मोगराखेडा, डाबरी, अमीरगंज, पाटतलाई, लावापानी, आमाझिए, आमाझिए, आमडी, डावा, खजुरी, यारनगर, मथारे के स्थानों पर अंग्रेजी देशी या महआ के फूल से बनी शराब की विकी की जा रही है इस परभी रोक लगानें की मांग की गई है। मांग करने वालों में निशा बारेला जनपद सदस्य,रमेश चंद्र बारेला मंडल अध्यक्ष चकल्डी,गेंदाराम बारेला सरपंच बनियागांव,रूप सिंह बारेला सरपंच खजुरी,जय नारायण बरेला सरपंच प्रतिनिधि झाली,कैलाश बारेला सरपंच प्रतिनिधि मोगरा खेड़ा, हरसिंह बारेला सरपंच भीलवाड़ा,अनूप सिंह बारेला सरपंच पाठ तलाई,प्रेम सिंह बारेला जिला समन्वयक एकता परिषद,आप सिंह बारेला,मुकेश पटेल बारेला,दुर्गा नायक,जीतू बरेला,सोलाराम बरेला,राजकुमार पटेल कैलाश पटेल आदि सहित अन्य बारेला समाजजन बड़ी संख्या में शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें