मधुबनी : विद्यालय रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी की गारंटी दी जाए : कॉ. शशि यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

मधुबनी : विद्यालय रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी की गारंटी दी जाए : कॉ. शशि यादव

  • डीएम से हुई वार्ता, दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
  • सैकड़ों रसोईया ने हजारो की संख्या में  2 मार्च को पटना के महाजुटान में शामिल होने का लिया संकल्प

shashi-yadav-cpi-ml
मधुबनी (रजनीश के झा)। विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी की गारंटी दी जाए और उनके मानदेय में प्रतिवर्ष महंगाई भत्ते के अनुपात में वृद्धि सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, श्रीमती पूनम देवी सहित दर्जनों रसोइयों का वर्ष 2021 एवं 2022 का बकाया मानदेय अविलंब भुगतान किया जाए। इस मांग को लेकर जारी रसोइया संघ के धरना में बिहार विधान परिषद के सदस्य कॉमरेड शशि यादव शामिल हुए। उन्होंने रसोइयों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दे रही, जिससे रसोइयों का शोषण हो रहा है।


कॉमरेड शशि यादव ने कहा, "1650 रुपये प्रतिमाह का मानदेय अन्यायपूर्ण है। इसे बढ़ाकर कम से कम ₹10,000 किया जाए और रसोइया संघ को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, ताकि उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिले।" उन्होंने यह भी मांग की कि विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को एनजीओ के माध्यम से चलाने की नीति को समाप्त किया जाए और इसे पूरी तरह से सरकारी नियंत्रण में लाया जाए। स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सह बिधान पार्षद शशि यादव के नेतृव में एक प्रतिनिधी मंडल मीला, जिसमे भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, रसोईया संघ के जिला सचिव योगेंद्र यादव, नरेश पासवान, इंदु देवी शामिल थे। बार्ता मे डीएम ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों में कार्यरत किसी भी रसोइया के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी शिक्षक द्वारा रसोइयों के साथ दुर्व्यवहार की ठोस जानकारी मिलती है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धरना को प्रतिनिधी मंडल के अलग वे रसोईया संघ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र यादव, माले नेता मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित वगैरह ने संबोधित किया। अंत में रसोईया ने पटना के 2 मार्च को महाजुटान मे हजारों की संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया. 


रसोइया संघ की प्रमुख मांगें

 मानदेय ₹1650 से बढ़ाकर तत्काल ₹10,000 किया जाए।

 एनजीओ को मध्यान्ह भोजन योजना से बाहर किया जाए।

 रसोइयों को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

 वर्ष में 12 माह का मानदेय दिया जाए, न कि केवल 10 माह का।


रसोइया संघ का यह आंदोलन उनके अधिकारों की रक्षा और बेहतर भविष्य की मांग को लेकर जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: