सीहोर : न्याय के लिए सड़क पर लुड़कने को विवश हुई वृद्धा दलित महिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

सीहोर : न्याय के लिए सड़क पर लुड़कने को विवश हुई वृद्धा दलित महिला

  • जनसुनवाई में कलेक्टर बालागुरूके ने पूरे मामले की जांच कराने और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया
  • मृतक भाई के मकान पर पचामा के बेखौफ दबंगो ने कर लिया है कब्जा

Sehore-justice
सीहोर। न्याय के लिए वृद्ध दलित महिला मंगलवार को सड़क पर लुड़कने को विवश हो गई। वह लुड़कते हुए जनसुनवाई में मौजूद कलेक्टर को अपना दुखड़ा सुना पाती इस के पहले ही कलेक्ट्रेट कार्यालय से बाहर निकल रहे सहायक संचालक जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र ओंगरे और सहायक जितेंद्र रायकवार सहित कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड सैनिक किशन वर्मा व अन्य लोगों ने वृद्ध महिला को गर्म सड़क पर लुड़कने से रोका और पानी पिलाया। इस दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर गहमागहमी का माहैाल बना रहा। वृद्धा महिला के विरोध के बावजूद जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर पीआरओ देवेंद्र ओंगरे और होमगार्ड सैनिक किशन वर्मा पीडि़त रोती हुई महिला को कलेक्टर बालागुरूके के पास ले गए। पीडि़त महिला की पूरी बात को सुना कलेक्टर बालागुरूके ने तत्काल डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


कलेक्टर के पूछने पर वृद्ध दलित महिला अयोध्या बाई ने बताया की वह पचामा गांव में अपने भाई नन्नूलाल मालवीय के साथ रहते हुए बीमारी में उनकी सेवा कर रही थी नन्नूलाल मालवीय की अचानक मौत के बाद गांव के दबंग मुकेश चौहान और जसपाल चौहान ने उनके घर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। उन्होने बताया की जसपाल चौहान ग्राम पंचायत में सचिव है सरकारी दस्तावेजों में हेरफैर कर फर्जी पटटा बनवा लिया है जबकी मकान वर्षों पुराना है जिस के बिजली के बिल और अन्य सत्यपित दास्तावेज भी मौजूद है। दलित वृद्ध महिला अयोध्या बाई ने कहा की दबंग लोग कई बार मारपीट कर चुके है पुलिस ने उल्टे बेटे राम प्रसाद को हीं बंद कर दिया था। अयोध्या बाई ने बताया की एसडीएम,तहसीलदार,एसपी,सीएसपी,टीआई को मकान और जमीन के दस्तावेज देकर शिकायत कर चुकी है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पचामा के बेखौफ दबंग घर की चार दीवारी में लगे सैकड़ों हरे भरे पेड पौधो पर कुल्हाड़ी चलाकर उनकी निर्मम हत्या कर कर चुके है। जिंदा हेन्डपंप को उखाड़ कर फैक चुके है। यही नहीं बेखौफ दबंगों ने दलित के कच्चे घर पर कब्जे का बोर्ड लगाकर शासन प्रशासन और पुलिस अदालत नियम कानून सबको तांक पर रख दिया है। पीडि़ता अयोध्या बाई ने बताया की ग्राम पंचायत पचामा के सचिव द्वारा दस्तावेजों में फर्जीबाड़ा कर पुस्तैनी मकान अपने नाम कर लिया है हमें मारपीटकर घर से भगा दिया है यह रसूखदार दबंग लोग हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है गांव में रहने नहीं देने की बात कहा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: