भोजपुरी दबंग्स ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई हीरोज को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। टीम अब तेलगु वॉरियर्स के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन करने के लिए कमर कस चुकी है। भोजपुरी दबंग्स के ओनर भारत रिज़िन ने भरोसा जताते हुए कहा कि इस सीजन में टीम के सभी खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर मेहनत की है। खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म और फैंस के समर्थन को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि भोजपुरी दबंग्स इस बार ट्रॉफी जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। कप्तान मनोज तिवारी ने आगामी मुकाबले को लेकर कहा, "मुंबई के खिलाफ मिली जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। सभी खिलाड़ी बेहतरीन लय में हैं और हमने पूरी रणनीति तैयार कर ली है। तेलगु वॉरियर्स एक मजबूत टीम है, लेकिन हम भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे और अपने खेल से सभी को प्रभावित करेंगे।"
भोजपुरी सुपरस्टार और टीम के उपकप्तान दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, "हमने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है, जिससे हमारा मनोबल काफी ऊंचा है। हम यहां हैदराबाद में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आए हैं और अपने विजय रथ को आगे बढ़ाएंगे। हमारी टीम इस बार पूरी तरह से संतुलित है और हर खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है।" टीम मैनेजर विकास सिंह वीरप्पन ने कहा, "भोजपुरी दबंग्स सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि फैंस के प्यार और जुनून का प्रतीक है। हमने इस सीजन के लिए कड़ी मेहनत की है और हर खिलाड़ी जीत के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य केवल खेलना नहीं, बल्कि ट्रॉफी जीतकर अपने प्रशंसकों को गर्व महसूस कराना है।" भोजपुरी दबंग्स और तेलगु वॉरियर्स के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें मजबूत हैं और जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। भोजपुरी दबंग्स ने जहां अपना पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है, वहीं तेलगु वॉरियर्स भी इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फैंस को अब 14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार है, जब भोजपुरी दबंग्स के सितारे मैदान में उतरकर एक और शानदार प्रदर्शन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें