- ईशा कोप्पिकर, ज़रीन खान, सुनंदा शेट्टी और अन्य हस्तियों ने किया रेजुआ एनर्जी सेंटर के पुन: लॉन्च का शुभारंभ
ईशा कोप्पिकर ने केंद्र की वैज्ञानिक और आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धतियों पर जोर देते हुए कहा, "डॉ. पांडे दर्द निवारण के लिए प्राकृतिक समाधान प्रदान करते हैं, जो पारंपरिक और आधुनिक विज्ञान का समावेश है। यह देखना अद्भुत है कि एक ही जगह पर इतना व्यापक और समग्र उपचार उपलब्ध है।" सुनंदा शेट्टी, जो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मां हैं, ने भी डॉ. पांडे की सराहना करते हुए कहा कि वे एक "अत्यंत विनम्र और अद्भुत व्यक्ति" हैं और सभी को इस केंद्र में आकर स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर 1008 श्री शिवानंद जी महाराज, कर्नल एन. पी. सिंह, आचार्य गौरव गुरुजी, प्रियंशु पैनुली, वंदना जोशी, रहीला रहमान, अंजन श्रीवास्तव, एकता जैन और सचिन दानाई जैसी कई प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहीं। रेजुआ एनर्जी सेंटर में एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, डाइट थेरेपी, कपिंग थेरेपी, हाइड्रोजन थेरेपी, साउंड मेडिटेशन, कॉलोन क्लीनिंग, प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेशियल एक्यूपंक्चर, कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर और फिजियोथेरेपी जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। डॉ. पांडे ने इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और भावनात्मक पुनर्जीवन है। हम किफायती और नवीन दर्द प्रबंधन समाधानों के साथ लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" मुंबई के दादर, सांताक्रूज वेस्ट, तारदेव और पवई में स्थित रेजुआ एनर्जी सेंटर, प्राकृतिक और प्रभावी उपचार के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं बढ़ा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें