दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 'फ्रॉम कैंपस टू कॉरपोरेट' सेमिनार का सफल आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 'फ्रॉम कैंपस टू कॉरपोरेट' सेमिनार का सफल आयोजन

Darbhanga-engineering-college
दरभंगा, 5 फरवरी (रजनीश के झा):  दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में आज एक प्रेरणादायक सेमिनार "फ्रॉम कैंपस टू कॉरपोरेट: इंडस्ट्री की अपेक्षाएँ और सामाजिक प्रभाव" का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं से जोड़ना और उन्हें एक सुगम करियर ट्रांज़िशन के लिए आवश्यक कौशल और दृष्टिकोण से सशक्त बनाना था।  


इस महत्वपूर्ण सेमिनार में कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें शामिल थे:  

मुख्य अतिथि : प्रोफेसर (डॉ.) पी. एम. मिश्रा, पूर्व निदेशक, WIT दरभंगा, जिन्होंने तकनीकी शिक्षा के बदलते परिदृश्य और उद्योग की आवश्यकताओं के साथ उसकी अनुकूलता पर अपने विचार साझा किए।  

अतिथि सम्मान : डॉ. पी. के. चौधरी, अध्यक्ष, अनादी फाउंडेशन, जिन्होंने कॉरपोरेट सफलता में नैतिक नेतृत्व की भूमिका पर बल दिया।  

अतिथि सम्मान : डॉ. ए. डी. एन. सिंह, प्रख्यात डॉक्टर, जिन्होंने शोध और ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।  

अतिथि सम्मान : श्री अमर सौरभ, स्टाफ प्रोडक्ट मैनेजर, TikTok, USA, जिन्होंने वैश्विक प्रोडक्ट मैनेजमेंट ट्रेंड्स और स्टार्टअप इकोसिस्टम की गहन जानकारी दी।  

अतिथि सम्मान : श्री अमित रंजन, प्रिंसिपल प्रोडक्ट मैनेजर, Amazon, USA, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और उभरती हुई तकनीकों के कॉरपोरेट निर्णय लेने में प्रभाव पर चर्चा की।  


छात्रों को संबोधित करते हुए, प्रो. (डॉ.) पी. एम. मिश्रा ने नवाचार (इनोवेशन) और अनुकूलनशीलता (एडैप्टेबिलिटी) को कॉरपोरेट जगत में सफलता के लिए महत्वपूर्ण घटक बताया। श्री अमर सौरभ और श्री अमित रंजन ने अपनी वैश्विक कंपनियों में अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे बिहार से एक सामान्य छात्र भी कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व की भूमिकाओं तक पहुँच सकता है। इस सत्र में छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स और नवोदित उद्यमियों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। उन्होंने उद्योग में आवश्यक कौशल, करियर प्लानिंग और टेक्नोलॉजी के प्रभाव पर खुलकर चर्चा की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने कहा, "यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को प्रतिस्पर्धी कॉरपोरेट दुनिया के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इंडस्ट्री लीडर्स को हमारे परिसर में आमंत्रित कर, हम ज्ञान-साझाकरण और मेंटरशिप की संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे छात्रों को भविष्य में बड़ा लाभ मिलेगा।" कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जहाँ esteemed speakers को सम्मानित किया गया और DCE ने अपने अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कोई टिप्पणी नहीं: