दिल्ली : लेखक संदीप मील के उपन्यास 'समंदर भर रेत' का लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

दिल्ली : लेखक संदीप मील के उपन्यास 'समंदर भर रेत' का लोकार्पण

Hindi-book-samandar-bhar-ret-inaugration
दिल्ली (रजनीश के झा)। प्रख्यात लेखक संदीप मील के उपन्यास 'समंदर भर रेत' का भव्य लोकार्पण समारोह राजधानी दिल्ली में संपन्न हुआ। इस अवसर पर साहित्य जगत के कई विद्वानों ने उपन्यास की विषयवस्तु और लेखन शैली की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार प्रभात रंजन ने किया। लेखक संदीप मील ने उपन्यास की रचना प्रक्रिया को साझा करते हुए कहा कि यह रेगिस्तान के संघर्ष की कथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है। प्रो. संजीव कुमार ने कहा, "मैं संदीप की कहानियों का हमेशा से प्रशंसक रहा हूँ, लेकिन इस उपन्यास को पढ़ने के बाद मैं चकित रह गया कि एक लेखक के मन में इतनी कहानियाँ कैसे हो सकती हैं? यह उपन्यास केवल एक कथा नहीं, बल्कि कई कहानियों का संकलन है, जिसे बेहतरीन तरीके से बुना गया है।" इतिहासकार रतनलाल ने उपन्यास की संवेदनशीलता को रेखांकित करते हुए संदीप मील को बधाई दी और कहा कि यह उपन्यास पाठकों को इतिहास से रूबरू कराता है। इसमें प्रेम, विद्रोह और रेत माफिया की सच्चाई जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों को समेटा गया है। राजस्थान की भाषा और संस्कृति को समझने के लिए यह उपन्यास बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। प्रसिद्ध लेखक हरिराम मीणा ने कहा कि 'समंदर भर रेत' आम आदमी के संघर्ष और न्याय की गाथा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करता है। उन्होंने उपन्यास को समकालीन हिंदी साहित्य में एक महत्वपूर्ण योगदान करार दिया। इस अवसर पर उपस्थित साहित्य प्रेमियों और विद्वानों ने भी अपने विचार साझा किए और संदीप मील को उनके नवीन उपन्यास के लिए शुभकामनाएँ दीं। अंत में प्रकाशक मीरा जौहरी जी ने सभी वक्ताओं और लेखक को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: