जमशेदपुर (विजय सिंह), 22 फरवरी। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन का आज उद्घाटित "स्वावलंबन" केन्द्र महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का परिचायक बनेगा, आज शनिवार को मानगो में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र "स्वावलंबन " का विधिवत उद्घाटन करते हुए बिहार झारखंड रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिला गवर्नर व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विपिन चाचन ने उक्त विचार अपने संबोधन में व्यक्त किए. जमशेदपुर ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने कहा कि "स्वावलंबन" जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराने का एक सशक्त माध्यम बनेगा . यहां महिलाओं को सिलाई के साथ अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे ताकि जरूरतमंद महिलाएं सम्मान व हुनर के साथ आजीविका पा सकें और जीवन को खुशहाल बना सकें. रोटरी ग्रीन की सचिव ममता मिश्रा ने कहा कि समय के साथ स्वावलंबन केन्द्र में प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा, नए स्किल को शामिल किया जाएगा. अरूण झा ने रोटरी ग्रीन के जीविकोपार्जन परियोजना की चर्चा की. विशिष्ट अतिथि रोटरी में जानी पहचानी शख्सियत व प्लास्टिक सर्जन डॉ. आर भरत ने रोटरी ग्रीन के स्वावलंंबन केंद्र के शुभारंभ पर बधाई देते हुए महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए इसे एक सराहनीय पहल बताया. इस अवसर पर रोटरी ग्रीन के प्रदीप मिश्रा, फजल इमाम, डा. के के लाल व जमशेदपुर ग्रीन के अन्य सदस्य उपस्थित थे .
शनिवार, 22 फ़रवरी 2025
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन का स्वावलंबन केंद्र आत्मनिर्भरता का परिचायक : विपिन चाचन
जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन का स्वावलंबन केंद्र आत्मनिर्भरता का परिचायक : विपिन चाचन
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें