नौ दिन बाद सोमवार की रात हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय के खिलाफ भेलूपुर थाने में मामला दर्ज
1 फरवरी को आकाश इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा सिंह रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल जवाहर नगर एक्सटेंशन गर्ल्स पीजी में रह रही थी. सुबह लगभग 5 बजे उसने खिड़की के सरिए में चादर के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी हॉस्टल मालिक आशुतोष ने पुलिस को दी थी. वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र स्थित जवाहर नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में स्थित रामेश्वरम हॉस्टल में संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली छात्रा के मामले में नौ दिन बाद सोमवार की रात हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय के खिलाफ भेलूपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. यह कार्रवाई छात्रा के पिता बिहार के रोहतास जिले के सासाराम तकिया निवासी सुनील सिंह की तहरीर के आधार पर की गई है.पिता के तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा सुनील सिंह ने बताया कि उनकी बेटी स्नेहा सिंह (17) रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग कर रही थी.एक फरवरी की सुबह 7:10 बजे उन्हें कॉल कर सूचना दी गई कि उनकी बेटी की मौत हो गई है.सूचना मिलते ही वह तुरंत हॉस्टल पहुंचे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें