- कलेक्टर ने मामले की जांच कराने न्याय दिलाने दिया आश्वासन
कलेक्टर के पूछने पर वृद्ध दलित महिला अयोध्या बाई ने बताया की वह पचामा गांव में अपने भाई नन्नूलाल मालवीय के साथ रहते हुए बीमारी में उनकी सेवा कर रही थी नन्नूलाल मालवीय की अचानक मौत के बाद गांव के दबंग मुकेश चौहान और जसपाल चौहान ने उनके घर पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। उन्होने बताया की जसपाल चौहान ग्राम पंचायत में सचिव है सरकारी दस्तावेजों में हेरफैर कर फर्जी पटटा बनवा लिया है जबकी मकान वर्षों पुराना है जिस के बिजली के बिल और अन्य सत्यपित दास्तावेज भी मौजूद है। दलित वृद्ध महिला अयोध्या बाई ने कहा की दबंग लोग कई बार मारपीट कर चुके है पुलिस ने उल्टे बेटे राम प्रसाद को हीं बंद कर दिया था। पीडि़ता अयोध्या बाई ने बताया की हमें मारपीटकर घर से भगा दिया है यह रसूखदार दबंग लोग हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें