प्रयागराज : सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म रहेगा, मानवता रहेगी : सीएम योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

प्रयागराज : सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म रहेगा, मानवता रहेगी : सीएम योगी

  • कहा, सनातन विरोधी प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाएं

Cm-yogi-in-kumbh
प्रयागराज (सुरेश गांधी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वसंत पंचमी अमृत स्नान से पहले संगम नोज और गंगा के घाटों का निरीक्षण व तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा पूजन और आरती भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेक्टर पांच स्थित भारत सेवाश्रम संघ के शिविर का दौरा किया और संगठन की मानवीय सेवा का अवलोकन किया. साधु संतों ने महाकुम्भ में उनके द्वारा किए जा रहे सामुदायिक और सेवा के कार्यों की जानकारी भी सीएम से साझा की। भारत सेवाश्रम के योगदान की सराहना करते हुए, सीएम योगी ने समाज के लिए निस्वार्थ सेवा की इसकी सदियों पुरानी परंपरा पर प्रकाश डाला. योगी ने अपने गुरु स्वामी अवैद्यनाथ को याद करते हुए कहा, उन्होंने भारत सेवाश्रम के संत स्वामी असीमानंद के साथ समाज सेवा में महत्वपूर्ण समय बिताया था. मुख्यमंत्री ने संतो से ममुलाकात के दौरान कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है. सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म रहेगा, मानवता रहेगी. सीएम ने कहा कि भारत सेवाश्रम सौ से अधिक वर्षों से निस्वार्थ भाव से समाज में सेवा का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में सनातन को आगे ले जाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील विभिन्न सम्प्रदायों के साधु संतों के साथ सामुदायिक और गरीबों की सेवा में लगे धार्मिक और आध्यात्मिक संगठनों से भी मुलाकात की। आयोजन की अगुवाई कर रहे भारत सेवाश्रम के स्वामी आत्मजानंद का कहना है कि मुख्य मंत्री ने शिविर में भारत सेवाश्रम के संस्थापक स्वामी प्रणवानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनकी आरती भी की। इस अवसर पर सीएम ने वहां मौजूद साधु संतों से बातचीत भी।

कोई टिप्पणी नहीं: