- मसौढ़ी में सात लोगों की मौत पर माले ने जताया दुख, गोपाल रविदास ने घटनास्थल पर पहुंचकर की मदद

पटना, 24 फरवरी (रजनीश के झा)। मसौढ़ी प्रखंड के धनिकचक मोड़ के पास ट्रक और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर में सात से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत पर भाकपा-माले ने गहरा दुख व्यक्त किया है। यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में मारे गए सभी लोग श्रमिक मजदूर तबके से संबंधित हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि दुर्घटनास्थल पर आधा दर्जन से अधिक शव पड़े हुए थे और मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मसौढ़ी और मनेर प्रखंड के विभिन्न गांवों - हंसाड़ीह, नूरा, महदीपुर, डोरीपर, रामपुर (मनेर), बेगमपुर आदि का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। विधायक ने मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। घटनास्थल पर मृतकों के परिवारजन और आसपास के लोग अत्यंत दुखी और शोकाकुल थे। मृतकों की पहचान मजदूरी करने वाले परिवारों के सदस्य के रूप में की गई है। विधायक गोपाल रविदास ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना जिलाधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों से घटनास्थल पर ही बातचीत की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी।
उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को तत्काल मदद देने की अपील की। गोपाल रविदास ने सभी मृतक परिवारों को दो-दो क्विंटल अनाज देने और श्रमिक विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग से सरकारी नियमानुसार मृतकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। विधायक ने इस दुर्घटना के कारणों पर भी चिंता व्यक्त की। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण सड़क किनारे एक पेड़ था, जिससे वाहन की दिशा बदल गई और ट्रक और ऑटो दोनों पानी में गिर गए। इस हादसे में आशंका जताई जा रही है कि पानी में और भी शव हो सकते हैं। घटनास्थल पर वन्य अधिकारी, मसौढ़ी अनुमंडलाधिकारी और कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। भाकपा-माले के विधायक ने राज्य में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, तो यह स्थिति और भी विकट हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें