मुंबई : अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने की त्रिवेणी संगम की आध्यात्मिक यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

मुंबई : अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने की त्रिवेणी संगम की आध्यात्मिक यात्रा

Tanisha-mukherjee
मुंबई (अनिल बेदाग) : एक प्रतिभाशाली और कुशल कलाकार होने के अलावा तनिषा मुखर्जी हमेशा आध्यात्मिकता और कल्याण के प्रति अपने झुकाव के लिए जानी जाती हैं। इस साल अपनी धार्मिक यात्राओं को जारी रखने के लिए तनिषा मुखर्जी को महाकुंभ सभा में जाते देखा गया, जो वास्तव में जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। अभिनेत्री ने अपनी महाकुंभ डायरी की एक झलक साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया। वह एक साधारण और सुरुचिपूर्ण पारंपरिक मोनोटोन नारंगी साड़ी में पवित्र डुबकी लगाती हुई दिखाई देती हैं। 


तनिषा को हमेशा टिनसेल शहर की सबसे आध्यात्मिक हस्तियों में से एक के रूप में पहचाना गया है और उनका यह गुण हमेशा दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने में कामयाब रहा है। अपनी महाकुंभ यात्रा के बारे में तनिषा ने साझा किया, "मुझे लगता है कि मैं इस खूबसूरत ग्रह पर पैदा होने और रहने के लिए बेहद धन्य और भाग्यशाली हूं, जहां मैं महाकुंभ का हिस्सा बन सकी। जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह एक अत्यंत दुर्लभ आध्यात्मिक सभा है जो हर 144 वर्षों में होती है। यह तथ्य कि मैं खुद को महाकुंभ में पाती हूं, ईश्वर की इच्छा और आशीर्वाद से कम नहीं है। यहां जो ऊर्जा और सकारात्मकता फैलती है, वह समझ से परे है और मैंने त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में सबसे संतोषजनक डुबकी लगाई। यह आध्यात्मिक यात्रा मेरे लिए बेहद भावनात्मक है। ऐसा करने के लिए मैं ब्रह्मांड का आभारी हूं "। 

कोई टिप्पणी नहीं: