- जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी
प्रखंड पंडौल निवासी विनोद राम ने ग्राम पंचायत भगवतीपुर के वार्ड न 09 में नल जल रिपेयरिंग की समस्या होने से सम्बंधित शिकायत किया। कमला देवी मधुबनी जिला निवासी ने भारत माला परियोजना अंतर्गत पैकेज 01 मौजा कलना का खेसरा संख्या 2289 (नया) के जमाबंदी में प्रविष्ट खाता ,खेसरा सुधारने के कार्य ने अनावश्यक विलंब से संबंधित शिकायत किया गया। अमर कुमार शर्मा ने गलत ढंग से स्वच्छता पर्यवेक्षक का चयन कर लेने से संबंधित शिकायत किया। प्रखंड खुटौना के निवासी रामखेलावन साह के द्वारा उनके निजी जमीन में आधा धुर जमीन कब्जा कर लेने से संबंधित शिकायत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता शैलेश कुमार,प्रभारी उप विकास आयुक्त नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें