सीहोर : "मोबाइल स्क्रोल करने से नहीं, पन्ने पलटने से तकदीर पलटेगी" : कपिल परमार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

सीहोर : "मोबाइल स्क्रोल करने से नहीं, पन्ने पलटने से तकदीर पलटेगी" : कपिल परमार

  • 2024 पैरालंपिक में कांस पदक विजेता एवं अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पैराजूडो प्लेयर कपिल परमार ने निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में पढ़ रहे अभ्यर्थियों को बताए सफलता के मंत्र 

Kapil-parmar-sehore
सीहोर, 04 फरवरी (रजनीश के झा)। 2024 पैरालंपिक में कांस्य पदक विजेता और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पैराजूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने कहा है कि मोबाइल स्क्रोल करने से नहीं, बल्कि किताबें के पन्ने पलटने से तकदीर निश्चित बदलेगी। इसीलिए ईमानदारी से सही दिशा में पढ़ाई जारी रखें। वे आज जिला प्रशासन और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा द्वारा लाइब्रेरी हाल पर संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाल रहे थे।


इस दौरान सहायक संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस नीतू लोधी शिक्षक गोकुल प्रसाद वर्मा, हितिश दुबे और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। पैरालंपिक खिलाड़ी कपिल परमार ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से कहा कि इसे निःशुल्क समझकर इसकी कीमत को कम ना आंके, क्योंकि निःशुल्क का अर्थ हल्का नहीं होता है। अर्जुन अवार्डी कपिल परमार ने अपने संघर्ष भरे जीवन की यात्रा को अभ्यर्थियों के साथ साझा करते हुए बताया कि जीवन में सभी भटकावों से बचते हुए हमेशा एक ही लक्ष्य पर फोकस कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने अभ्यर्थियों को बताया कि हमारे अंदर कुछ कर जाने की ललक होनी चाहिए। जिससे हमें यह विश्वास हो पाए कि मैं भी कर सकता हूं या कर सकती हूं। उन्होंने अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से जितना संभव हो पाए, दूरी बनाने और सोशल मीडिया का सदुपयोग करने के लिए कहा। 


पैराजूडो प्लेयर कपिल परमार ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए तैयारी के साथ-साथ स्वास्थ्य और सही खान-पान रखने का महत्व समझाया। एक विद्यार्थी के प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि हमें दूसरों द्वारा कही गई बातों से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। बस अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज की तैयारी के दौरान कई बार हमें एंजायटी का भी सामना करना होता है, ऐसे में शांति से बैठकर लंबी-लंबी सांसें लेना बहुत ही सहायक सिद्ध होता हैं। नि:शुल्क कक्षा में सीहोर भर से सभी वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थियों ने भागीदारी की। इस दौरान अपने व्याख्यान में कपिल परमार ने अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का संतुष्टिपरक उत्तर दिया, क्लास की समाप्ति भारतीय संविधान की प्रस्तावना दोहराने के साथ हुई। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन सीहोर एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संस्थापक परीक्षित भारती के सहयोग से निःशुल्क कक्षाएं वर्ष 2021 से प्रतिदिन सुबह 8:00 से 10:00 तक नियमित गवर्नमेंट गवर्नमेंट लाइब्रेरी कक्ष टाउन हॉल सीहोर में सभी वर्गों के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये लगती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: