सीहोर : सांसद ने जिला पंचायत के लिए गौर को किया अपना प्रतिनिधि नियुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

सीहोर : सांसद ने जिला पंचायत के लिए गौर को किया अपना प्रतिनिधि नियुक्त

  • कार्यालय में विधायक सुदेश राय ने प्रदान किया भाजपा नेता मायाराम गौर को नियुक्ति पत्र

Mp-repersantative-sehore
सीहोर। जिला पंचायत की बैठकों में अब वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर सांसद प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित होंगे। भोपाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा ने गौर को जिला पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधानसभा कार्यालय में गुरूवार को विधायक सुदेश राय ने गौर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर छतरपुरा ग्राम पंचायत के दो बार सरपंच रहकर अपना सफलतम कार्याकाल पूरा कर चुके है तो वही जनपद पंचायत सीहेार के सदस्य उपाध्यक्ष के साथ ही जिला पंचायत में भी दो बार उपाध्यक्ष रहते हुए भी अपनी सेवा दे चुके है। भाजपा जिला संगठन के अनेक पदो पर रहते हुए उन्होने शहर से लेकर गांव तक पार्टी को मजबूत किया है ग्रामीण सीहोर भाजपा मंडल में वह दो बार महामंत्री और जिला भाजपा संगठन में जिला महामंत्री के बाद उपाध्यक्ष भी रहे है। वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर की राजनीतिक यात्रा यही नहीं रूकती है उन्होने भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष का कार्य भी बखूबी निभाया है। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ जिला संयोजक और चुनावों के दौरान विधानसभा संयोजक की जिम्मेदारी को भी पूरा किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर पूर्व सांसद आलोक संजर और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के भी प्रतिनिधि रहे है अब उनको वर्तमान सांसद आलोक शर्मा ने भी जिला पंचायत की जिम्मेदारी प्रदान कर दी है। विधायक सुदेश राय, जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता,लालू बना,मांगीलाल मझेड़ा,आज़ाद गुर्जर,प्रीतम गौर, हेमराज लोधी, पप्पू बना, राजपाल सिंह,कृष्णपाल सिंह,राधेश्याम गौर, भीम सिंह गुर्जर,भवानी मेवाड़ा, सुरेंद्र राजपूत, ललता दांगी, विशाल जाट, सोनू बना,ईश्वर पचौरी,मनोहर शर्मा, नर्वदा साहू,करण सिंह वर्मा,आशीष मेवाड़ा,कुलदीप राजपूत, कालूराम नेताजी, बलवीर दांगी, सुमित गुप्ता,राजवीर सिंह,जगदीश शर्मा,हेम सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोपाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा का आभार व्यक्त कर वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम गौर को सासंद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त की है।   

कोई टिप्पणी नहीं: