मधुबनी : राजद युवा जन चौपाल कार्यक्रम की दी जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

मधुबनी : राजद युवा जन चौपाल कार्यक्रम की दी जानकारी

Rjd-yuva-jan-chaupal
मधुबनी (रजनीश के झा)। राजद जिला कार्यालय मधुबनी में युवा जिला अध्यक्ष मधुबनी इंद्रभूषण यादव, आरिफ जिलानी अम्बर, युवा जिला अध्यक्ष झंझारपुर रविरंजन कुमार राजा, निशांत मंडल,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत के उपस्थिति  युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि आज हम मधुबनी निमंत्रण देने आए है। 5 मार्च 2025 को युवा राजद के द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा युवा जन चौपाल कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके तैयारी को लेकर साथियो से वार्ता करेंगे आज बिहार में डबल इंजन की भाजपा जदयू सरकार है। उनके 20 वर्षों के शासन के बाद भी बिहार हर मामले में देश के अन्य राज्यों के सबसे निचले स्थान पर है नीति आयोग ने 2024 में जो अपना आंकड़ा जारी किया है उसमें बताया है कि बिहार जो है सबसे पिछले पायदान पर है। चाहे वह पढ़ाई का मामला हो दवाई का मामला हो शिक्षा का मामला हो कानूनी कार्रवाई का मामला हो सड़क हो पानी हो बिजली हो जलवायु परिवर्तन हो या हर क्षेत्र हो और बिहार में जिस तरह से बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है जिस तरह से बिहार में गरीबी बढ़ी है जिस तरह से पुलिस का अत्याचार बड़ा है जिस तरह से भ्रष्टाचार में सभी प्रशासन के लोग लिप्त है इससे बिहार कराह रहा है बिहार तड़प रहा है बिहार की आत्मा रो रही है इससे बिहार को कैसे बाहर निकल जाए इसके लिए युवा राष्ट्रीय जनता दल बिहार के युवाओं को आह्वान किया है चौपाल के माध्यम से की युवा अपना सुझाव देंगे उनके सुझाव को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को पहुंचाया जाएगा।दूसरा कार्यक्रम पार्टी द्वारा 17 फरवरी को बगल के जिला सीतामढ़ी के सोनवर्षा में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि समारोह है उसमें भी युवा राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से भारी संख्या में लोग जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।


युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा नीतीश कुमार 20साल से मुख्यमंत्री है, अब घूम-घूम कर देखने की बारी आई है।उन्होंने आगे महाकुंभ के दौरान हुए भगदड़ को लेकर कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि हम वास्तविक मुद्दों की जगह अंधविश्वास और रूढ़िवादी पर अधिक ध्यान देते है। दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार को बेरोजगारी और गरीबी की कोई चिंता नहीं है। युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने कहा कि सरकार की आंखों पर काला चश्मा लगा हुआ है। जिस तरह कोरोना काल में जनता को भटकाने के लिए ताली और थाली बजाने के लिए बोला गया था।उसी तरह आने वाले बजट को लेकर भी सरकार की यही रणनीति है। जनता को फिर से गुमराह करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने रुपए की गिरती कीमत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक डॉलर का वैल्यू 88 रुपए तक पहुंच गया है, लेकिन सरकार इसको लेकर कुछ नहीं कर रही है। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष बेनीपट्टी अशोक यादव, पंडौल अशोक यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव दानिश इकबाल,संजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: