जमशेदपुर, (लाइव आर्यावर्त संवाददाता), 1 फरवरी। अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के तत्वावधान में न्यु बाराद्वारी स्थित "आशीर्वाद वृद्धाश्रम" में रहने वाले बुजुर्गों एवं कर्मचारियों के लिए विटामिन डी और बोन डेंसिटी (हड्डी सघनता) की जांच की गई । जांचोपरांत जिन बुजुर्गों में विटामिन डी की कमी पाई गई उन्हें नियमित विटामिन डी की खुराक दी गई और रोटरी ग्रीन द्वारा पूरे माह के लिए उन सभी के लिए विटामिन डी की कमी पूरी करने हेतु दवा की व्यवस्था की गई। रोटरी ग्रीन की सचिव ममता मिश्रा, कुसुम ठाकुर, नीलम जायसवाल और रंजीत सिंह टॉक की उपस्थिति में क्रियान्वित इस स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम में चिकित्सकों की सलाह पर वृद्ध जनों की सेहत की नियमित समुचित देखभाल की जिम्मेदारी रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए उनके लिए विटामिन व अन्य संबंधित दवा की व्यवस्था करने का आह्वान किया.
एक अन्य कार्यक्रम में रोटरी ग्रीन के सदस्यों ने बांगुरदा के +2आदिवासी हाई स्कूल में रोटरी इंटरैक्ट क्लब की स्थापना कर युवाओं से समाज की भलाई व सेवा करने का अनुरोध किया. रोटरी ग्रीन की तरफ से विशेषज्ञों ने छात्रों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया और पोलिया निराकरण के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया. रोटरी ग्रीन की सचिव ममता मिश्रा, जिला रोटरी पोलियो प्रभारी कुसुम ठाकुर, नीलम जायसवाल, रंजीत सिंह टॉक,फजल इमाम,अरुण झा आदि के सान्निध्य में एस एस प्लस टू हाई स्कूल,पटमदा में आयोजित इस कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सेठ, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें