दिल्ली : ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन का 24वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

दिल्ली : ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन का 24वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

Car-dealer-asdosiation
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन का 24वां वार्षिकोत्सव दिल्ली के पीतमपुरा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में देशभर से आए कार डीलर्स, राज्य पदाधिकारी और संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान संगठन की उपलब्धियों की चर्चा की गई और कार डीलिंग व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों तथा उनके संभावित समाधानों पर विचार-विमर्श किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नयोल का भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लोकेश मुंजाल एवं राष्ट्रीय लीगल एडवाइजर एडवोकेट सुशील लालवानी ने उन्हें बड़ी पुष्पमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने संगठन के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में व्यापार को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।


अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस नयोल ने कार डीलर्स के व्यापार से संबंधित विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विचार रखे। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन व्यापारियों की परेशानियों को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से ट्रेड लाइसेंस बनवाने में आ रही दिक्कतों, जीएसटी प्रणाली में खामियों को दूर करने और डीलर्स के साथ पुलिस द्वारा की जाने वाली ज्यादतियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही, कार खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने की घोषणा की। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लोकेश मुंजाल ने अपने संबोधन में कहा कि जे एस नयोल का नेतृत्व संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में संगठन निरंतर प्रगति कर रहा है और आगे भी पूरी निष्ठा से कार्य करता रहेगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आपसी सहयोग और एकजुटता बनाए रखने की अपील की, जिससे संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ पदाधिकारियों और विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए। विशेष रूप से तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने संगठन की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की और व्यापार को और अधिक संगठित और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम के समापन पर संगठन के सदस्यों ने आपसी सौहार्द्र और व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

कोई टिप्पणी नहीं: