सीहोर : श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में जारी महायज्ञ एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

सीहोर : श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में जारी महायज्ञ एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

  • भगवान शिव की पूजा से मिलता मनोवांछित फल-पंडित चेतन उपाध्याय

Chamatkateshwar-mahadev-sehore
सीहोर। शहर के नगर पालिका परिसर स्थित प्राचीन श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर विगत चार फरवरी से महायज्ञ एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर यज्ञ आचार्य नगर पुरोहित पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे के सानिध्य में नियमित रूप से नित्य पूजन के अलावा धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है। शुक्रवार को मुख्य मनोरथी ओम रचना राय, नंदकिशोर निर्मला शर्मा, गोविन्द ताम्रकार, भोलाराम महेश्वरी, गोपाल सोनी आदि ने यहां पर जारी यज्ञ में आहुतियां दी एवं कथा वाचक पंडित चेतन उपाध्याय ने यहां पर श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान शिव मंदिर में जारी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समिति की ओर से मनोहर राय सहित पूरी समिति और क्षेत्रवासी पूरी आस्था और उत्साह के साथ किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति दी जाएगी और प्रसादी का वितरण किया जाएगा।


कथा वाचक पंडित श्री उपाध्याय ने कहा कि महायज्ञ में नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा की जाती है, जिससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। भगवान शिव सही अर्थों में परिवार के देवता हैं, क्योंकि ये एकमात्र ऐसे देवता हैं, जिनका परिवार संपूर्ण है. भगवान शिव परिवार के मुखिया हैं, लेकिन सच मायने में गौरी के हाथों में है त्रिलोक के स्वामी के घर की सत्ता. शिव को सृष्टि का प्राण माना जाता है, लेकिन शिव का प्राण गौरी में बसता है. जिस शिव के क्रोध से सृष्टि कांप उठती है, वो शिव बेचैन हो जाते हैं जब गौरी रूठ जाती है. परिवार की जिम्मेदारी, परिवार का सामंजस और परिवार का दुख-सुख शिव में जितना दिखाई देता है उतना किसी दूसरे में नजर नहीं आता. शायद यही वजह है कि शिव विवाह सनातन धर्म का सबसे बड़ा उत्सव है, जो दक्षिण से उत्तर तक सभी जगहों पर समान रूप से मनाया जाता है।शिव के साथ उनके पूरे परिवार की महिमा भी आम लोगों के मन मानस पर दर्ज है। सनातन धर्म में पूजे जाने वाले प्रमुख देवी देवताओ में भगवान् शिव, माँ पार्वती, गणेश रिद्धी, सिद्धि का विशेष स्थान है। कोई भी दैविक कार्य इनके बिना संभव नहीं हो सकता। भगवान शिव मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं. भक्त की हर मनोकामना पूरी कर देते हैं आर्य अनार्य दोनों के देवता शिव सबको लेकर चलने का सूत्र देते हैं। उनके आंगन में मोर भी है और सांप भी। साढ़ भी है और शेर भी. शिव किसी को छोड़ते नहीं है। वो विष भी ग्रहण कर लेते हैं। शिव के लिए सब समान है। इनकी बारात में सुर भी आये थे तो असुर भी। इन्हें सभी पूजते हैं। भगवान शिव शंकर की पहली जीवनसंगिनी माँ सती थी। पार्वती सती की छोटी बहन और भगवान शिव की दूसरी पत्नी हैं. ये पर्वतराज हिमालय व मैना की पुत्री हैं. पार्वती को ही शक्ति माना गया है. शरीर में शक्ति ना हो तो शरीर बेकार है. शक्ति तेज का पुंज है। मानव को हर काम में सफलता की शक्ति पार्वती यानी दुर्गा देती हैं. बिना शक्ति के कोई कार्य नहीं हो सकता। यह भगवान शिव की ताकत है। शरीर में शक्ति ना हो तो शरीर बेकार है। भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर स्वरूप में स्वयं शक्ति के महत्व को सिद्ध किया है। भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर स्वरूप से यही शिक्षा दी की मां शक्ति के बिना शिव अधूरे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: