- बेनीपट्टी के कटैया गांव निवासी मोहम्मद फिरोज के साथ गैरकानूनी ढंग से प्रताड़ित करने एवं करवाने बाले प्रशिक्षु डी एस पी गौरव गुप्ता को सस्पेंड किया जाय : माले
भाकपा(माले) की जांच टीम ने पिड़ीत का ब्यान, तथ्य के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मोहम्मद फिरोज के साथ सबसे पहले पुलिस बालो ने पूरी तरह गैरकानूनी ब्यबहार किया है, थाना ले जाकर चूतड़ पर बेरहमी पूर्वक डंटा से पिटाई किया गया। यह काम थाना के पीछे में ले जाकर किया गया। मौलवी व मुस्लिम शब्द का बया करते हुए नफरती व अपमानजनक ब्यबहार किया. ये दमनात्मक काम करने में प्रशिक्षु डी एस पी सह बेनीपट्टी थाना प्रभारी गौरव गुप्ता की भूमिका मुख्य रहा. हालाकि पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्धारा जांच कराकर जो तीन पुलिस कर्मी और दो चौकीदार को सस्पेंड किया है, वह काफी नहीं हैं, इसलिए भाकपा-माले प्रशिक्षु डी एस पी गौरव गुप्ता को सस्पेंड करने की मांग करती हैं. उस घटना के पिड़ित इमाम मोहम्मद फिरोज से मीलने भाकपा-माले, महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य 08 फरवरी को बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें