मधुबनी : 08 फरवरी को भाकपा(माले) महासचिव दीपांकर मोहम्मद फिरोज से मिलने कटैया जायेंगे : ध्रुब कर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

मधुबनी : 08 फरवरी को भाकपा(माले) महासचिव दीपांकर मोहम्मद फिरोज से मिलने कटैया जायेंगे : ध्रुब कर्ण

  • बेनीपट्टी के कटैया गांव निवासी मोहम्मद फिरोज के साथ गैरकानूनी ढंग से प्रताड़ित करने एवं करवाने बाले प्रशिक्षु डी एस पी गौरव गुप्ता को सस्पेंड किया जाय : माले

Cpi-ml-madhubani
मधुबनी, 05 फरवरी, (रजनीश के झा)। गत दिनों बेनीपट्टी थाना के मोहम्मदपुर के पास वाहन चैंकिंग के दरम्यान जो कटैया निवासी मोहम्मद फिरोज के साथ  मारपीट व ऊतपीड़न की घटना हूई थी, उस मामले को लेकर भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण के नेतृव में जिला कमिटी की ओर से चार सदस्यों बाली टीम जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित, जिला कमिटी सदस्य बिशंभर कामत, मोहम्मद ईमरान शामिल थे। दिनांक 03 फरवरी को करीब  एग्यारह बजे कटैया निवासी मोहम्मद फिरोज के घर पहूंचा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए घटना की जानकारी प्राप्त किया. तथ्य व सबूत का मुआयना किया. इससे एक दिन पहले डी एस पी, बेनीपट्टी से बातें हूई थी. इससे दो दिन पहले पुलिस अधीक्षक, मधुबनी को भायरल भिडियो भेजते हुए इस घटना का अपने स्तर से जांच कराकर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया गया था। 

         

भाकपा(माले) की जांच टीम ने पिड़ीत का ब्यान, तथ्य के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि मोहम्मद फिरोज के साथ सबसे पहले पुलिस बालो ने पूरी तरह गैरकानूनी ब्यबहार किया है, थाना ले जाकर चूतड़ पर बेरहमी पूर्वक डंटा से पिटाई किया गया। यह काम थाना के पीछे में ले जाकर किया गया। मौलवी व मुस्लिम शब्द का बया करते हुए नफरती व अपमानजनक ब्यबहार किया. ये दमनात्मक काम करने में प्रशिक्षु डी एस पी सह बेनीपट्टी थाना प्रभारी गौरव गुप्ता की भूमिका मुख्य रहा. हालाकि पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्धारा जांच कराकर जो तीन पुलिस कर्मी और दो चौकीदार को सस्पेंड किया है, वह काफी नहीं हैं, इसलिए भाकपा-माले प्रशिक्षु डी एस पी गौरव गुप्ता को सस्पेंड करने की मांग करती हैं. उस घटना के पिड़ित इमाम मोहम्मद फिरोज से मीलने भाकपा-माले, महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य 08 फरवरी को बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: