सीहोर। श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा ने मंगलवार को सीहोर में राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। शहर के टाकीज चौराहे पर राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए जिन्होंने महाराणा सांगा को भारत की संसद में अपमानित करने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया एवं संसद से बर्खास्त करने की मांग की इस अवसर पर श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के प्रदेश प्रभारी गजराज सिंह तंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए जिनकी उपस्थिति में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में सीहोर के लिए लिसा टाकीज चौराहे पर सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया और सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि राणा सांगा देश के इतिहास में महत्वपूर्ण व्यक्तित्व हैं। खानवा के युद्ध में उन्हें 80 घाव लगे थे। यह गौरव गाथा राजस्थान में आज भी सम्मान के साथ याद की जाती है। उन्होंने सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। इस मौके पर राजपूत समाज के करणी सेना के जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, लखन सिंह राजपूत भटोनी, राजा सिंह गोहिल, बाबूलाल राजपूत छापरी, धरम सिंह सरपंच भटोनी,ठाकुर सिंह राजपूत, दीपक सिंह आनंदीपुरा, विजेंद्र सिंह सिसोदिया, अखिलेश प्रताप सिंह डोडिया, विनोद सिंह सिसोदिया, विजेंद्र सिंह देवड़ा, जगदीश सिंह राजपूत, विजेंद्र सिंह भटोनी, रवि राजपूत ओमश्री, राजेश सिंह केलवा आदि समस्त राजपूत समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। राणा सांगा भारत में हिंदुओं की रक्षा के लिए वीर योद्धा थे अनेकों युद्ध लड़े उनको समाज में बांटना उचित नहीं है सांसद राम जी सुमन का समस्त हिंदू समाज को विरोध करना चाहिए।
मंगलवार, 25 मार्च 2025

सीहोर : राणा सांगा पर विवादित बयान का विरोध-सपा सांसद का किया पुतला दहन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें