पटना : मत्स्य पालकों के जीविकोपार्जन में वृद्धि हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 मार्च 2025

पटना : मत्स्य पालकों के जीविकोपार्जन में वृद्धि हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम

Fish-farmer-patna
पटना (रजनीश के झा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 05 मार्च 2025 को "मत्स्य पालकों के जीविकोपार्जन में वृद्धि हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अनुसूचित जाति उप योजना (एससीएसपी) के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसके आयोजन में  भा.कृ.अनु.प. – राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ तथा मत्स्य निदेशालय, बिहार सरकार की भी अहम भूमिका रही। इस कार्यक्रम में पटना, गया, बक्सर एवं वैशाली जिले के कुल 100 अनुसूचित जाति के मत्स्य पालक किसानों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने मत्स्य पालक किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि कृषि अर्थव्यवस्था में मछली पालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है, जिसमें रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े हुए लोग आमतौर पर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े तबके से होते हैं, जिनका जीवन-स्तर इस व्यवसाय को अपनाकर सुधारा जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मत्स्योद्योग का भी जिक्र किया और कहा कि कृषि से संबंधित उद्योगों में वर्तमान समय में मत्स्योद्योग सबसे तेजी से बढ़ रहा है |  इस उद्योग को शुरू करने के लिए कम पूंजी की आवश्यकता होती है, जिससे इसे आसानी से अपनाया जा सकता है। उन्होंने समेकित मत्स्य पालन के महत्व को भी रेखांकित किया, जिससे किसानों को सालभर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति होती रहे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री दिलीप कुमार, संयुक्त निदेशक, मत्स्य निदेशालय, पटना ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें मत्स्य विपणन योजना, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति मत्स्य पालकों के लिए विशेष योजना, रिवर रैंचिंग योजना, मत्स्य बीज उत्पादन योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य किसान बीमा योजना आदि शामिल हैं। डॉ. मोनोब्रुल्लाह, प्रधान वैज्ञानिक, अटारी, पटना ने मत्स्य पालन में गुणवत्तायुक्त बीज के लाभों का वर्णन किया तथा मत्स्य पालकों को टीम वर्क में कार्य करने की प्रेरणा दी और इसके लाभकारी महत्व को समझाया। डॉ. संतोष कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, भा.कृ.अनु.प. – राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो, लखनऊ ने मत्स्य पालकों की आजीविका सुधार हेतु संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया, जिसमें क्रायो-प्रिजर्वेशन द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन, रंगीन मछली उत्पादन तकनीक, मत्स्य पालन में रोगाणुरोध प्रतिरोध कम करने की जानकारी शामिल थी। उन्होंने मछलियों में रोग के उपचार हेतु ‘रिपोर्ट फिश डिजीज मोबाइल ऐप’ के लाभों का जिक्र किया और इसका प्रशिक्षण भी दिया।


इससे पूर्व, डॉ. कमल शर्मा, प्रभागाध्यक्ष, पशुधन एवं मात्स्यिकी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बिहार में मत्स्य उत्पादन की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने मत्स्य पालकों को नदी में मछली की कमी के कारणों के बारे में बताया और उनके निदान हेतु सुझाव दिए | इस कार्यक्रम के दौरान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का  पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा प्रकाशित "मत्स्य पालन हेतु आर्द्र भूमि प्रबंधन" नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही, किसानों की क्षमता निर्माण हेतु मत्स्य टोकरी, कास्ट नेट, हापा और हैंड नेट आदि उपकरण भी वितरित किए गए। डॉ. विवेकानंद भारती, वैज्ञानिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. तारकेश्वर कुमार, डॉ. सुरेन्द्र कुमार अहिरवाल, श्री अमरेन्द्र कुमार, श्री उमेश कुमार मिश्र  एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही |

कोई टिप्पणी नहीं: