- आश्रम में मनाया गया होली महोत्सव

सीहोर। रंग पंचमी का पावन पर्व बुधवार को गणेश मंदिर मार्ग स्थित संत आसाराम बापू आश्रम में पारंपरिक रूप से मनाया गया। श्रद्धालुओं के द्वारा वैदिक परंपरा के अनुसार पलाश के फूलों से बने रंगों से होली खेली गई। गुरु वंदना की गई सत्संग भजन कर्तन आरती और प्रसादी वितरण के कार्यक्रम भी हुए। श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगया और हरिओम का गुंजन किया। योग वेदांत सेवा समिति द्वारा वैदिक होली मनाने के लिए समीप के गांवों से पलाश के फूलों को एकत्रित कराया गया इसके बाद आश्रम में पलाश के फूलों को पानी में उबालकर रंग बनाया गया। योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष के के विश्वकर्मा ने बताया कि संत आसाराम बापू की प्रेरणा से पहुंचे वरिष्ठ साधको के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंग पंचमी महोत्सव में पहुंचे समाजसेवी सुदर्शन राय ने होली में पलाश के फूलों का महत्व बताया और सभी को अपना मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि संत आसाराम बापू के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष रंग पंचमी पर महोत्सव के रूप में आश्रम में मनाया जा रहा है। गुरू वंदना, सत्संग, कीर्तन के बाद हुए पलाश के रंगों से होली खेलते हुए साधक भाई बहनों ने एक दूसरे पर रंग डाला तथा भजनों में भाव विभोर होकर खूब नाचने और होली की बधाई शुभकामनाएं दी। होली महोत्सव में बड़ी संख्या में साधकों भाई बहन उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें