- एबीवीपी ने गल्र्स कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया पांच दिनों का अल्टीमेटम
- छात्राओं का आगामी शिक्षण सत्र हो सकता है बुरी तरह प्रभावित, समाजशास्त्र निबंध परीक्षा उत्तर पुस्तिका की पून:मूल्यांकन की मांग
परीक्षा के दौरान छात्राओं ने देखा की प्रश्र पत्र में किसी एक प्रश्न के स्थान पर सभी प्रश्र हल करना अनिवार्य लिखा है जिस पर उन्होने कॉलेज के शिक्षकों को इस की जानकारी दी। तब शिक्षकों ने इस को मिसप्रिंट बताते हुए कहा था कि निबंध विषय की परीक्षा में किसी पांच प्रश्रों में कोई एक प्रश्र को ही हल करना है शिक्षकोंं के कहने पर छात्राओं ने केवल एक विषय में ही उत्तर पुस्तिका में निबंध लिख दिया। परीक्षा परिणाम में छात्राओं को एनसी (नोट क्रेडिट) आया है, इस परिणाम से छात्राओं का आगामी शिक्षण सत्र प्रभावित हो रहा है। एबीवीपी जिला संयोजक बलवीर राजपूत ने बताया कि यह गलती परीक्षा नियंत्रक की है और खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञापन देते समय करण प्रजापति, शिवांग राठौर, नागेश बैरागी, आरती सिंह, पायल मीना, प्राची चौहान, अंजली लोधी, नीलम सोलंकी, निकिता मेवाड़ा सहित नगर इकाई एवं कॉलेज इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें