सीहोर : मिसप्रिंट से एमए थर्ड सेमेस्टर की 70 छात्राओं को समाजशास्त्र के पेपर में एनसी नोटक्रेडिट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 मार्च 2025

सीहोर : मिसप्रिंट से एमए थर्ड सेमेस्टर की 70 छात्राओं को समाजशास्त्र के पेपर में एनसी नोटक्रेडिट

  • एबीवीपी ने गल्र्स कॉलेज के प्रिंसिपल को दिया पांच दिनों का अल्टीमेटम
  • छात्राओं का आगामी शिक्षण सत्र हो सकता है बुरी तरह प्रभावित, समाजशास्त्र निबंध परीक्षा उत्तर पुस्तिका की पून:मूल्यांकन की मांग

Pg-exam-sehore
सीहोर। गल्र्स कॉलेज में एमए समाजशास्त्र के तृतीय सेमेस्टर की सत्तर से अधिक छात्राओं को समाजशास्त्र के निबंध विषय में एनसी नोट क्रेडिट आई है। गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर सहमंत्री हर्ष प्रजापति के नेतृत्व में गल्र्स कॉलेज प्राचार्य गणेशलाल जैन को ज्ञापन दिया है। उक्त परिणाम से छात्राओं का आगामी शिक्षण सत्र प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच दिनों के अंदर छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन कर समस्या के निराकरण कराने की मांग कॉलेज प्रबंधन से की है। निश्चित समय में समस्या का समाधान नही होने पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्राओं के हित में आंदोलन करने की चेतवानी भी कॉलेज प्रबंधन को दी है।


परीक्षा के दौरान छात्राओं ने देखा की प्रश्र पत्र में किसी एक प्रश्न के स्थान पर सभी प्रश्र हल करना अनिवार्य लिखा है जिस पर उन्होने कॉलेज के शिक्षकों को इस की जानकारी दी। तब शिक्षकों ने इस को मिसप्रिंट बताते हुए कहा था कि निबंध विषय की परीक्षा में किसी पांच प्रश्रों में कोई एक प्रश्र को ही हल करना है शिक्षकोंं के कहने पर छात्राओं ने केवल एक विषय में ही उत्तर पुस्तिका में निबंध लिख दिया। परीक्षा परिणाम में छात्राओं को एनसी (नोट क्रेडिट) आया है, इस परिणाम से छात्राओं का आगामी शिक्षण सत्र प्रभावित हो रहा है। एबीवीपी जिला संयोजक बलवीर राजपूत ने बताया कि यह गलती परीक्षा नियंत्रक की है और खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञापन देते समय करण प्रजापति, शिवांग राठौर, नागेश बैरागी, आरती सिंह, पायल मीना, प्राची चौहान, अंजली लोधी, नीलम सोलंकी, निकिता मेवाड़ा सहित नगर इकाई एवं कॉलेज इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: