मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी सचिवमण्डल की ओर से जारी एक बयान के माध्यम से पार्टी जिला मंत्री मिथिलेश झा ने 26 मार्च के शाम में शहर के लहरियागंज में हुए बेखौफ आपराधिक घटनाओं के लिए मधुबनी पुलिस प्रशाशन को जिम्मेदार ठहराया है। बाइक सवार अपराधियों द्वारा नाम पूछ कर मृतक दीपक साह की गोली मारकर हत्या कर शहर के भीड़भाड़ इलाके में से भागना पुलिस की अकर्मण्यता एवं अपराधी पुलिस गठजोड़ की कार्यशैली को दर्शाता है । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में विगत दिनों लगातार हत्या , लुट , अवैध शराब कारोबार , मोटरसाइकिल चोरी जैसी अपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई। सीपीआई इसके खिलाफ़ लगातार आंदोलन करती आ रही है। 20 मार्च सीपीआई एवं सीपीएम के संयुक्त आह्वान पर राज्य व्यापी संयुक्त आंदोलन के तहत प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ हुए जुझारू आंदोलन में आंदोलन के नेतृत्वकारी साथियों पर मधुबनी प्रशासन द्वारा नाजायज रूप से मुकदमा दर्ज कर लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने का विफल प्रयास भी एक शर्मनाक घटना है । मिथिलेश झा ने कहा 29 मार्च को सीपीआई मधुबनी जिला परिषद की बैठक होगी जिसमें जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर कारबाई करने , 20 मार्च के आंदोलन में हुए मुकदमा वापस लेने सहित जनसरोकार से जुड़े हुए विभिन्न ज्वलंत सवालों को लेकर आंदोलन संगठित करने का निर्णय लिया जाएगा । बैठक में पार्टी राज्य सचिव रामनरेश पांडेय भी भाग लेंगें।
गुरुवार, 27 मार्च 2025
मधुबनी : कानून व्यवस्था फेल है : मिथिलेश झा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें