सीहोर : आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा गणगौर का पर्व - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 मार्च 2025

सीहोर : आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा गणगौर का पर्व

Gangaur-utsav-sehore
सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी महिला मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, और सोनी महिला मंडल के तत्वाधान में शक्ति और भक्ति का पर्व गणगौर आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आस्था और उत्साह के साथ महिलाओं ने ढोल-बाजे के साथ शहर के अमर टाकिज के चांडक परिवार के भवन में पहुंचकर पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात सामूहिक रूप से झाले दिए। गणगौर महापर्व महोत्सव गणगौर का आगमन हुआ चांडक परिवार में जहां शोभा चांडक एवं परिवार मित्र मंडल द्वारा सभी का नृत्य गीतों के द्वारा स्वागत किया गया भगवान से अखंड सुहाग की कामना की गई और सभी ने खूब मंगल बधाइयां गई हैं इसी बीच हमारे शहर की पवित्र सीवन नदी जो की बहुत हद तक गंदगी से भरी हुई है उसमें पवित्रता का नाम मात्र भी रूप नहीं है इसलिए आज हमारे शहर के वरिष्ठ लोग इस कार्य का बीड़ा उठा रहे हैं जन भागीदारी से यह कार्य महिला समुदाय के साथ करने के लिए हमारे बीच डॉक्टर गगन नामदेव, ओम दीप, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान उपस्थित थे जिन्होंने सीवन नदी को स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है और सभी का सहयोग की अपेक्षा की है। इसी तरह सीहोर में पहली बार 108 कुंडी महायज्ञ गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा होने का आमंत्रण देने के लिए गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे उन्होंने सभी से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है और सीहोर बहुत ही भाग्यशाली है जो इस तरह के आयोजन यहां पर होते रहते हैं हम सब हमेशा सक्रिय रहते हुए महिला मंडल के सभी सदस्यों ने यह कही है कि हम सब साथ हैं सीवन नदी के उद्धार के लिए भी और 108 कुंडी महायज्ञ के लिए भी हम सब का सहयोग जो बंद पड़ेगा हम करेंगे बहुत-बहुत धन्यवाद है सभी का आभार शोभा चांडक ने व्यक्त किया सभी का धन्यवाद किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: