भोजपुरी फिल्मों में म्यूजिक की अहम भूमिका होती है और इस फिल्म के गाने भी खास होने वाले हैं। फिल्म के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं, जो बेहतरीन गाने लिखने के लिए मशहूर हैं। फिल्म का संगीत पावरफुल और इमोशनल होगा, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। फिल्म "काली माटी" में पवन सिंह का लुक और एक्शन अवतार जबरदस्त होने वाला है। उन्होंने खुद कहा कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक होगी। फिल्म के एक्शन सीन और डायलॉग दर्शकों के बीच बड़ा धमाका करने वाले हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक बद्रीनाथ झा ने कहा कि "काली माटी" एक ऐसी फिल्म होगी, जो भोजपुरी सिनेमा के स्तर को और ऊंचा ले जाएगी। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नितीश सिंह हैं, जो इसे बड़े स्तर पर प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है और इसे इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की योजना है। पवन सिंह के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें