मुंबई (अनिल बेदाग) : अदा शर्मा अपनी पहली फ़िल्म 1920 से लेकर द केरल स्टोरी तक अपने दमदार अभिनय के लिए घर-घर में मशहूर हैं, जो अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फ़िल्म बन गई है। उनकी एक्शन फ़िल्मों, कमांडो और बस्तर के लिए भी उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं। अदा एक फ़िल्म की शूटिंग और दूसरी फ़िल्म के प्रचार में व्यस्त हैं और पिछले कुछ रातों से वह सोई नहीं हैं। वह फ़्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुँचीं और वहाँ पपराज़ी से मिलीं और एक ट्वीट शेयर किया। एयरपोर्ट पर हमारे मुंबई के पपराज़ी को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने उनसे कहा कि मैं सोई नहीं हूँ और तस्वीरों में बहुत ख़राब दिखूँगी, इसलिए कृपया आज क्लिक न करें और उन्होंने बहुत अच्छा व्यवहार किया और ऐसा नहीं किया। ऐसे समय में जब सेलेब्स कहते हैं कि पपराज़ी उनकी निजता में दखल देते हैं, यहाँ अदा की ये ताज़ा टिप्पणी सचमुच चौंकाती है। अदा अगली बार महेश भट्ट की तुमको मेरी कसम में अनुपम खेर और इश्वाक सिंह के साथ नज़र आएंगी। वह अपने बेहद सफल शो रीता सान्याल के सीज़न 2 में भी नज़र आएंगी। अदा एक अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट भी करेंगी जिसमें वह एक सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी।
गुरुवार, 20 मार्च 2025

मुंबई : अदा शर्मा ने मुंबई के पपराज़ी के लिए एक संदेश देकर चौंकाया
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें