- 09 अप्रैल को जिला समाहरणालय के समक्ष किया जन प्रदर्शन का ऐलान : ध्रुब कर्ण

मधुबनी /27 मार्च (रजनीश के झा)। लहेरियागंज -जितवारपुर रोड में मालेनगर के गेट पर दिवंगत शंभू साह के पुत्र दीपक साह की अपराधियो द्धारा गोली मारकर किये गये हत्या पर आक्रोश जताते हुए, भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि अपराधी जिस तरह बेखौफ होकर लगातार हत्या, गोली कांड व बिभिन्न तरह के अपराध कर रहा है. यह पूरे नागरिक समाज के लिए भारी चिंता का सवाल हैं. लगता है नीतिश सरकार का ईकवाल खतम हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि लहेरियागंज से उत्तर नाजीरपुर तक अपराधियो और शराब तस्करों के बिभिन्न गिरोह सक्रिय है. यहां से राजनगर थाना, रहिका थाना और मधुबनी नगर थाना की दूरी अधिक होने और सघन रुप से बड़े बड़े बगीचा जंगल की तरह होने का फायदा अपराधी गिरोह अपराध करने में उठाते है. यही कारण है कि बराबर ही इस इलाके में कोई न कोई अपराध की घटनाएं होती रहती है। उपरोक्त घटना के आलोक में सी सी टी वी फुटेज खंगालकर अपराधियो की अबिलंब गिरफ्तारी, दीपक साह के परिजन को दस लाख रुपये का सरकारी सहायता एवं जितवारपुर के इर्द गिर्द पुलिस नाका का निर्माण करने की मांग भाकपा-माले करती है. इन सवालो को लेकर 09 अप्रैल को जिला समाहरणालय के समक्ष बिशाल जन प्रदर्शन किया जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें