फतेहपुर : पीस कमेटी की बैठक में पर्वों को सकुशल संपन्न कराने की हुई अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 3 मार्च 2025

फतेहपुर : पीस कमेटी की बैठक में पर्वों को सकुशल संपन्न कराने की हुई अपील

  • बैठक में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए एसडीएम-सीओ
  • होली के दिन परिवार के लोग बच्चों को वाहन न दें- एसडीएम 

Shanti-samiti-fatehpur
फतेहपुर (रजनीश के झा)। सुल्तानपुर घोष थाना प्रांगण में आगामी होली, ईद, चैत्र नवरात्र एवं वर्तमान में चल रहे रमजान के दृष्टिगत सभी धर्मों के संभ्रांत नागरिकों, पत्रकार, व्यापारियों सहित गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीएम खागा अभिनीत कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक खागा बृजमोहन राय शामिल हुए। यह बैठक थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित की गई। उपस्थित लोगों से क्षेत्र की कुशलता और समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान पर्वों से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता से निस्तारित कराने हेतु निर्देशित भी किया गया है। इस मौके पर उच्च अधिकारियों ने आदेशों-निर्देशों की जानकारी देते हुए शासन की गाइडलाइन के बारे में भी परिचित कराया।


बताते चलें कि इस बैठक में बताया गया है कि किसी भी आयोजन या कार्यक्रम से पूर्व उच्च अधिकारियों से अनुमति अवश्य प्राप्त की जाए। अधिकारियों ने कहा कि होली के दिन परिवार के लोग अपने बच्चों को वाहन चलाने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दें ताकि खुशी का माहौल मातम में न बदले और खुशनुमा माहौल में त्यौहार मनाया जा सके। एसडीएम खागा ने कहा कि कोई समस्या है तो पुलिस एवं प्रशासन को पहले से अवगत कराया जाए, कानून अपने हाथ में नहीं लिया जाए। वहीं पुलिस उपाधीक्षक खागा ने कहा कि जहां होली जलनी है वहां बिजली का कोई तार न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। होली प्रेम एवं भाईचारे का त्यौहार है। द्वाबा की धरती गंगा जमुना तहजीब की धरती है। उन्होंने कहा कि रंग की जगह गुलाल का प्रयोग करें। खागा का मतलब ही खाइए और गाइए होता है। एक तरफ सेवइयां हैं और दूसरी तरफ गुझिया है यह सुखद संयोग है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला ने कहा कि तहसील की जनता भाईचारे में अग्रणी है। पुलिस एवं प्रशासन की हर तरह से मदद की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। मंदिरों में साफ सफाई के साथ-साथ चूनाकारी कराई जाए। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती रंग डालने से बचा जाए और गुलाल व इत्र आदि का प्रयोग किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि डीजे का प्रयोग नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ती है। इसी कड़ी में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कलमकारों को सकारात्मक रिपोर्टिंग करते हुए त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील सभी पत्रकारों एवं अन्य कलमकारों से की है। वहीं थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि होली के दिन बच्चों को किसी भी वाहन की चाबी घर वाले न दें ताकि गांव का त्यौहार खराब न होने पाए। कोई विवाद हो तो तुरंत सूचित किया जाए।होलिका दहन में नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। इस दौरान चौकी प्रभारी नौबस्ता उत्कर्ष मिश्र, एसएसआई इबरार खान, एसआई आनंद वर्मा, शिक्षक महेंद्र सिंह, अमिताभ शुक्ला, राजेश चौधरी, मोहम्मद उमर, कफील प्रधान,पूर्व प्रधान सगीर अहमद, मेराज अहमद, महेश चौधरी, रज्जन तिवारी, ऋषि गुप्ता, आमीन अहमद, लल्लन सिंह प्रधान, नदीम उद्दीन प्रधान, सुशील कुमार द्विवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: