मुंबई : ज़िम्मेदार पेरेंटिंग पर जोर देता है। सुरक्षित डिजीटल सीमा : आर. माधवन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 मार्च 2025

मुंबई : ज़िम्मेदार पेरेंटिंग पर जोर देता है। सुरक्षित डिजीटल सीमा : आर. माधवन

R-madhwan
मुंबई (अनिल बेदाग) : अमेरिका स्थित तकनीकी फर्म पैरेंट जिनी इंक ने आज मुंबई में एक हाई-प्रोफाइल उत्पाद का लॉचिंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कंपनी ने अपने क्रांतिकारी लोकेशन-आधारित अभिभावक नियंत्रण एप की वैश्विक स्तर पर शुरुआत की। इस कार्यक्रम में लोकप्रिय अभिनेता आर. माधवन शिरकत की। उन्होंने निवेशक और रणनीतिक भागीदार की भूमिका निभाई, बच्चों के बीच जिम्मेदार डिजिटल आदतों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर उन्होंने बल दिया। पारंपरिक अभिभावकीय नियंत्रण से अलग हटकर पैरेंट जिनी वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों के अनुसार गतिशील अनुकूलन करते हुए डिजिटल सेफ्टी को नया रूप देता है। यह माता-पिता को अपने बच्चों के लोकेशन के आधार पर एप उपयोग को अनुकूलित करने की सुविधा देता है और यह सही जगह और सही समय पर सही डिजिटल अनुभव सुनिश्चित करता है। पैरेंट जिनी के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है और बच्चों के बीच स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ, कंपनी का लक्ष्य बच्चों के अत्यधिक स्क्रीन समय की बढ़ती चिंताओं को दूर करना है। एन लोकेशन-आधारित डिजिटल सीमाएं प्रदान करता है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों के वातावरण के आधार पर उनके स्क्रीन एक्सेस को अनुकूलित कर सकते हैं - चाहे बच्चे स्कूल में हों, घर पर या किसी निर्दिष्ट सुरक्षित स्थान में हो।


लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान पैरेंट जिनी के रणनीतिक साझेदार और हितधारक आर. माधवन ने सहयोग के लिए अपने प्रेरक भाव प्रकट करते कहा कि एक अभिभावक के रूप में, मैंने खुद डिजिटल अनुशासन की चुनौतियों का सामना किया है। जब सासि ने पैरेंट जिनी पेश की, तो मैं इस एप का कायल हो गया और मैंने तुरंत बच्चों के लिए एक बेहतर और अधिक स्वस्थ डिजिटल वातावरण निर्माण की इसकी क्षमता को समझा। इसके फीचर दमदार हैं और यह जिम्मेदार पेरेंटिंग पर जोर देता है। इस यात्रा का हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और मुझे पैरेंट जिनी पर विश्वास है। पैरेंट जिनी इंक के संस्थापक और अध्यक्ष ससि नागा ने कंपनी के इस विस्तार पर टिप्पणी करते हुए कहा, "स्कूल बच्चों की आदतों को सही आकार देते हैं और डिजिटल आदत भी स्कूलों में ही सीखी जाती हैं - तो क्यों न इसे सही तरीके से किया जाए? एलन और दून स्कूल जैसे अग्रणी संस्थानों के साथ साझीदारी करके, हम शिक्षकों को एक केंद्रित और स्वस्थ शिक्षण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए बहुत जरूरी उपकरणों से लैस करने के मार्ग पर हैं।" 

कोई टिप्पणी नहीं: