- सदस्यता अभियान मे सभी जाति को जोड़ा जाए,देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

फूलपरास/मधुबनी (रजनीश के झा )। आज जिला राष्ट्रीय जनता दल का बैठक का आयोजन शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंत कृष्ण महाविद्यालय किशनपट्टी फूलपरास मधुबनी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय ने किया l मुख्य अतिथि बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव एवं पूर्व विधायक रामावतार पासवान थे। बैठक संबोधित करते हुए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारों को गांव गांव ले जाने की बात कही l संगठन के सदस्यता अभियान में सभी जाति वर्ग को जोड़ने की बात कही l देश एवं राज्य में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। देश के सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। अंबेडकर साहब के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। तेजस्वी की घोषणा में माई बहिन मान योजना 2500 रुपये, 200 यूनिट बिजली फ्री के वादे, सामाजिक सुरक्षा योजना 1500 रुपये,देने एवं गैस सिलेंडर 500 रुपये देने के वादे एवं छात्र युवा को रोजगार देने के वादे एवं पलायन रोकने के वादे को प्रचारित करने की बात कही। बैठक को कॉलेज प्राचार्य देवनारायण यादव, फूल हसन अंसारी, राम बहादुर यादव, चूल्हाय कामत, राजकुमार यादव, बुद्ध प्रकाश, बृजकिशोर यादव, ईश्वर गुरुमेहता, बबीता कुमारी, गौरी शंकर यादव, प्रदीप प्रभाकर, गंगा चौधरी, अरुण कुमार सिंह, मिंटू शहजादा, धनबीर यादव, बिना देवी, जामुनी खातून, चंदय सदा, उमेश यादव एवं गंगा प्रसाद गंगोत्री आदि ने संबोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें