- शिव के त्रिशूल-डमरू वाली पिचकारी की डिमांड, मोदी योगी मुखौटे का भी जबरदस्त क्रेज, बच्चों को लुभा रही तरह-तरह की पिचाकिरियां
- इलेक्ट्रानिक्स गन और और अरारोट के कलर्स की डिमांड, इसके अलावा स्प्रे से उड़ेगा गुलाल, कैप्सूल बरसायेगा रंग
बाजार में कार्टून कैरेक्टर वाले मास्क बच्चों की पसंद
बाजार में बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाले रंग-बिरंगे मास्क देखे जा सकते हैं. इसमें छोटा भीम, एवेंजर, स्पाइडर मैन, हल्क और घोस्ट, बार्बी डॉल्स, मोनो फिश, आयरन मैन, बैटमैन, रोबोट, कैप्टन अमेरिका वाले मास्क मुख्य हैं. होली बाजार में सेलिब्रिटी वाले विग भी खूब बिक रहे हैं. इसकी कीमत 50 रुपये से लेकर 1600 रुपये तक है. इस बार बाजार में हर बार की तरह बहुत कुछ नया आया है. पिछले वर्ष टी-शर्ट पर लिखा हुआ ट्रेंड था. वहीं इस बार बाजार में कुर्ती भी उपलब्ध है. यह लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार त्रिशूल वाली, रॉकेट लॉन्चर डिजाइन और अनार बम जैसी अनोखी पिचकारियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।
घर-घर बन रही खरीदारी की लिस्ट
अफसर हो या आमजन हो या अन्य सभी के घर में खरीदारी की लिस्ट बन रही है. बाजार के व्यवसायियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इनमें मुख्य रूप से कपड़ा दुकान से लेकर इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार शामिल हैं. खरीदारी सभी आयु वर्ग के लोग करेंगे. खासकर, बच्चों के लिये सबसे अधिक खरीदारी होगी. साड़ी की भी खूब बिक्री होगी. लेटेस्ट डिजाइन की साड़िया बाजार में आयी है.
चिप्स-पापड़ की भी सजी दुकानें
होली पर्व नजदीक आते ही प्रकृति ने भी अपने रंग बिखेरने शुरू कर दिए हैं। जगह-जगह लाल रंग के फूलों से लदे सेमल के पेड़ व अन्य फूलों ने होली के आगमन का एहसास एक पखवारे पूर्व से ही कराने लगे थे। जगह-जगह अबीर-गुलाल व चिप्स पापड़ की दुकानें भी सज गई है। महिलाएं घरों में नमकीन चिप्स पापड़ व पकवान तैयार करने के लिए खोए की भी खरीदारी करने में लगी हुई हैं। इसके साथ ही ठंडई व फलों की खरीदारी भी लोग जोश व उमंग के साथ कर रहे हैं।
हर्बल रंग व गुलाल की मांग ज्यादा
रंगों व गुलाल के चलते स्कीन की बीमारियों न बढ़े इसके लिए लोग बाजारों में व दुकानों पर हर्बल रंग व गुलाल की मांग कर रहे हैं। वहीं बच्चे छोटी-बड़ी पिचकारी खरीद रहे हैं। इसके साथ ही ठंडई व फलों की खरीदारी भी लोग जोश व उमंग के साथ कर रहे हैं।
दोनों वर्ग कर रहे खरीदारी : अजीत सिंह बग्गा
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के अनुसार होली में रमजान का भी असर होने के कारण इस बार केवल काशी में ही तकरीबन 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने का अनुमान है। जबकि देशभर में यह आंकड़ा 5 लाख करोड़ से ज्यादा हो सकता है। उनके मुताबिक इस बार दो त्योहार एक साथ आ गए हैं और दोनों वर्ग के त्योहार में खरीदारी खूब होती होली के मौके पर केवल 250 करोड़ रुपये की पिचकारी और 275 करोड़ रुपये के रंग का कारोबार होने का अनुमान है। जबकि कपड़ा व अन्य सामान को मिला दें, ये आंकड़ा 3500 करोड़ से ज्यादा को होगा। इस बार होती में करीब 250 करोड़ रुपये से ड्राई फ्रूट्स का कारोबार होने की संभावना है। कुछ सामान की अनुपलब्धता शुरू हो गई है। उनका कहना है कि कांग्रेस सनातन विरोधी रंग से होली खेलेगी। भाजपा लोगों के रंग में रंगी हुई है। 2014 से 2025 तक का सफर जनता के रंग का है। बीजेपी इसी रंग में रंगी रहेगी। कांग्रेस का रंग सनातन विरोधी का है, कांग्रेस उसी रंग से होली खेलेगी, लेकिन जनता इसका जवाब जरूर देगी।
एक नजर कीमत पर
मोदी-योगी टैंक पिचकारी - 150 से 200 रुपये
मोदी पाइप फैंसी पिचकारी - 150 से 350 रुपये
मोदी मुखैटा - 60 से 80 रुपये
मोदी भगवा गुलाल - 25 से 35 रुपये
एके-47 लुक पिचकारी - 120 से 150 रुपये
कलर फौग - 100 रुपया पैकेट
मलिंगा, मुर्गा, कैटरीना व बाबकाट बाल - 100 से 150 रुपये
मोटू-पतलू व छोटा भीम टैंक पिचकारी - 120 से 300 रुपये
कलर स्प्रे - 25 से 40 रुपया
मुर्गा हर्बल गुलाल - 30 रुपये पैकेट
कछुआ पिचकारी- 45 रुपये
मेंढक पिचकारी- 70 रुपये
स्पाइडरमैन पिचकारी- 100 रुपये
एनीमल पिचकारी- 150 से 300 रुपये
अन्य टोपी- 10 से 50 रुपये
अन्य मुखौटा- 20 से 40 रुपये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें