सीहोर : खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाए जौहर, दिखाई अपनी प्रतिभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 मार्च 2025

सीहोर : खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाए जौहर, दिखाई अपनी प्रतिभा

Junior-sports-sehore
सीहोर।  वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में क्रीड़ा अधिकारी रवि स्वरूप बिरहा ने  एकदिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन पीजी कॉलेज के खेलकूद प्रांगण में किया गया। खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं 100, 200, 400 मीटर दौड़ पुरुष एवं महिला वर्ग, गोला फेंक, लंबी कूद, रस्साकशी इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके साथ ही शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का भी आयोजन किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी करने वाले प्रतिभागियों को  12 मार्च 2025 को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: