जयनगर/मधुबनी (रजनीश के झा)। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है। माँ अन्नपूर्णा कमिटी,जयनगर के सुजीत कुमार ने रक्तदान कर मेदांता अस्पताल,पटना में जरूरतमंद एक मरीज के जीवन को बचाने का कार्य किया। बताया गया कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों से ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाने की बात कही। इस बात की जानकारी संस्था के अमित कुमार राउत को आंनद कुमार पुर्वे ने उन्हें ब्लड उपलब्ध या डोनर के लिए रिक्वेस्ट किया। इसके बाद संस्था के सुमित कुमार राउत के परिजन ने रक्त रिक्वेस्ट से संबधित सारी डिटेल लेकर रक्त के लिए खोजबीन किया। रक्त आपूर्ति रिक्वेस्ट आने के बाद सुमित कुमार राउत ने अपने संस्था माँ अन्नपूर्णा कमिटी के स्तर से रक्त की तलाश शुरू कर दी। तत्पश्चात पटना रहकर पढ़ाई करने वाले संस्थान के सदस्य सुजीत कुमार ने रक्तदान की सहमति जताई। गुरुवार की देर शाम अस्पताल पहुंचकर आनंद कुमार पुर्वे के मौजूदगी में उन्होंने एक यूनिट रक्त देकर मरीज की सहायता कर जान बचायी। इस मौके पर सदस्य सुजीत कुमार ने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है, बल्कि रक्तदान स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है। हम सभी सदस्य अपने संस्था में रक्तदान शिविर लगने पर ब्लड दान करते हैं, लेकिन यह मेरे लिए पहला मौका है कि किसी मरीज के लिए ब्लड डोनेट कर रहे हैं, ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके और उनकी जान बचायी जा सके।
शुक्रवार, 21 मार्च 2025
मधुबनी : रक्तदान कर बचाई जरुरतमंद मरीज की जान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें