- खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाये जौहर
खेलों का परिणाम इस प्रकार रहा- सौ मीटर लड़कों की दौड़ में अमित कुमार प्रथम, रोमित माठ द्वितीय व मोहम्मद अनस तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की सौ मीटर दौड़ में प्रतिभा कुमारी प्रथम, दामिनी नायक द्वितीय व शाहीन चौधरी तृतीय रहीं। लड़कों की दो सौ मीटर दौड़ में रोमित पहले, राकेश यादव दूसरे व अमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की दो सौ मीटर दौड़ में प्रतिभा तिवारी पहले, वाणी राणा दूसरे व दामिनी नायक तीसरे, चार सौ मीटर दौड़ में शाहीन चौधरी पहले, श्रद्धा एंजेल गोस्वामी दूसरे, वाणी राणा तीसरे व प्रीति कुमार चौथे, लड़कों की 400 मीटर स्पर्धा में मयंक रावत पहले, शशांक यादव दूसरे और राजवीर सिंह तीसरे, आठ सौ मीटर दौड़ में प्रतिभा कुमारी पहले, एंजेल गोस्वामी दूसरे व वाणी राणा तीसरे नंबर पर रही। लड़कों की 800 मीटर दौड़ में गौरव चौधरी पहले, रोमित दूसरे, ऋषभ राज तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के शॉटपुट खेल में वाणी राणा प्रथम, शाहीन द्वितीय व प्रतिभा तृतीय रहीं। जैवलिन में लड़कियों में प्रेरणा बिष्ट पहले, मानवी आर्या दूसरे व कंचन तीसरे, लड़कों में पुनीत कसाना पहले, राजवीर सिंह दूसरे व मोहम्मद अनस तीसरे स्थान पर रहे। लम्बी कूद में रोमित पहले, तरंग त्यागी दूसरे, मोहम्मद अनस और शौर्य यादव तीसरे नंबर पर रहे। लड़कियों में शाहीन पहले, प्रतिभा दूसरे और ज्योति तीसरे नंबर पर रहे। क्रिकेट मैच मैनेजमेंट व लॉ विभाग की टीमों के मध्य खेला गया। उम्दा प्रदर्शन करते हुए एमएलआई ने एमआईएम को मात दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें