गाजियाबाद : वार्षिकोत्सव ’मेवाड़ अभिव्यक्ति-2025’ का दूसरा दिन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 मार्च 2025

गाजियाबाद : वार्षिकोत्सव ’मेवाड़ अभिव्यक्ति-2025’ का दूसरा दिन

  • खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने दिखाये जौहर

Mewar-ghaziabad
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। ‘मेवाड़ अभिव्यक्ति-2025’ के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जमकर अपने जौहर दिखाए। खेलकूद महोत्सव में क्रिकेट, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट एवं विभिन्न स्तर की दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि जो विदेश में भारत के राष्ट्रगान की धुन बजवाते हैं, वे हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं। स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना भी जरूरी है। इसलिए जीवन में खेलकूद व व्यायाम अनिवार्य है। शरीर की मजबूती से ही मस्तिष्क का सही विकास होता है और जीवन के संघर्षों का आसानी से मुकाबला किया जा सकता है। तभी सफलता मिलती भी है। खेल महोत्सव में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर डॉ. अलका अग्रवाल, चीफ प्रॉक्टर करुण कौशिक, स्पोर्ट्स हैड विक्रांत तोमर, प्रवीण तेवतिया, अमित पाराशर समेत मेवाड़ का शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।


खेलों का परिणाम इस प्रकार रहा- सौ मीटर लड़कों की दौड़ में अमित कुमार प्रथम, रोमित माठ द्वितीय व मोहम्मद अनस तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की सौ मीटर दौड़ में प्रतिभा कुमारी प्रथम, दामिनी नायक द्वितीय व शाहीन चौधरी तृतीय रहीं। लड़कों की दो सौ मीटर दौड़ में रोमित पहले, राकेश यादव दूसरे व अमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की दो सौ मीटर दौड़ में प्रतिभा तिवारी पहले, वाणी राणा दूसरे व दामिनी नायक तीसरे, चार सौ मीटर दौड़ में शाहीन चौधरी पहले, श्रद्धा एंजेल गोस्वामी दूसरे, वाणी राणा तीसरे व प्रीति कुमार चौथे, लड़कों की 400 मीटर स्पर्धा में मयंक रावत पहले, शशांक यादव दूसरे और राजवीर सिंह तीसरे, आठ सौ मीटर दौड़ में प्रतिभा कुमारी पहले, एंजेल गोस्वामी दूसरे व वाणी राणा तीसरे नंबर पर रही। लड़कों की 800 मीटर दौड़ में गौरव चौधरी पहले, रोमित दूसरे, ऋषभ राज तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों के शॉटपुट खेल में वाणी राणा प्रथम, शाहीन द्वितीय व प्रतिभा तृतीय रहीं। जैवलिन में लड़कियों में प्रेरणा बिष्ट पहले, मानवी आर्या दूसरे व कंचन तीसरे, लड़कों में पुनीत कसाना पहले, राजवीर सिंह दूसरे व मोहम्मद अनस तीसरे स्थान पर रहे। लम्बी कूद में रोमित पहले, तरंग त्यागी दूसरे, मोहम्मद अनस और शौर्य यादव तीसरे नंबर पर रहे। लड़कियों में शाहीन पहले, प्रतिभा दूसरे और ज्योति तीसरे नंबर पर रहे। क्रिकेट मैच मैनेजमेंट व लॉ विभाग की टीमों के मध्य खेला गया। उम्दा प्रदर्शन करते हुए एमएलआई ने एमआईएम को मात दी।

कोई टिप्पणी नहीं: