दरभंगा, 07 मार्च (रजनीश के झा) : दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) के छात्रों और संकाय सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, राष्ट्रीय युवा महोत्सव और हैकाथॉन में भाग लेने के लिए शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, जयपुर पहुँचा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में DCE दरभंगा के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सम्मेलन के दौरान, डॉ. तिवारी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग, उसके लाभों और चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि AI तकनीक आधुनिक समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है, लेकिन इसके जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर ध्यान देना आवश्यक है। उनके व्याख्यान को सभी प्रतिभागियों ने बड़े ध्यान से सुना और सराहा।इसके अलावा, डॉ. तिवारी ने क्रिकेट और कबड्डी सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना और श्रेष्ठ प्रदर्शन करना उनके विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। DCE के मीडिया प्रभारी, सहायक प्रोफेसर विनायक झा ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज को अपने छात्रों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "पिछले साल हमारे छात्रों ने हैकाथॉन में तीसरा स्थान प्राप्त किया था और इस बार हम और भी बेहतर प्रदर्शन की आशा कर रहे हैं।"इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में DCE दरभंगा के छात्र और शिक्षक नई तकनीकों, नवाचारों और युवा सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे, जिससे उनका समग्र विकास होगा और वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होंगे।
शुक्रवार, 7 मार्च 2025

Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों और प्राचार्य का जयपुर में भव्य स्वागत
दरभंगा : दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों और प्राचार्य का जयपुर में भव्य स्वागत
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें