इंदौर : गुरव समाज के पितृ स्मृति में "निर्मल जल सेवा" का पुण्य कार्य प्रारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

इंदौर : गुरव समाज के पितृ स्मृति में "निर्मल जल सेवा" का पुण्य कार्य प्रारंभ

Gurav-samaj
इंदौर (रजनीश के झा)। गर्मी की तीव्र तपिश में जब राहगीर प्यास से व्याकुल होते हैं, ऐसे समय में उन्हें एक घूँट शीतल जल अमृत के समान प्रतीत होता है। इसी भाव को साकार करते हुए गुरव समाज द्वारा अपने पितरों की पुण्य स्मृति में "निर्मल जल सेवा" का शुभारंभ किया जा रहा है। यह सेवा शीतला सप्तमी के पावन अवसर पर आरंभ होगी। समाजजन और श्री हरि परमार्थ सेवा संस्था के संयुक्त प्रयास से यह सेवा जनकल्याण के उद्देश्य से प्रारंभ की जा रही है। संस्था की मार्गदर्शिका श्रीमती सीता बाई नंदकिशोर सवनेर तथा संचालक श्री राजेश सवनेर के मार्गदर्शन में यह सेवा प्रारंभ होगी। इस सेवा का उद्देश्य है कि भीषण गर्मी में राहगीरों, श्रमिकों और प्यासे जनों को स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध कराया जाए। यह सेवा न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि गुरव समाज की परंपरा, संस्कार और पितृ भक्ति का प्रतीक भी है। गुरव समाज के सभी सदस्य और युवा इस पुनीत कार्य में तन-मन-धन से सहभागी बन रहे हैं। समाज का यह प्रयास पितरों के आशीर्वाद और जनसेवा की भावना से प्रेरित है। 

कोई टिप्पणी नहीं: